ग्रामीण विकास की योजनाओं में जिले को अव्वल बनाया जाएगा- जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार

RAKESH SONI

नवगठित जिला पंचायत का प्रथम सम्मिलन सम्पन्न

कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को दिलाया संकल्प

ग्रामीण विकास की योजनाओं में जिले को अव्वल बनाया जाएगा- जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार

बैतुल। नव निर्वाचित जिला पंचायत के प्रथम सम्मिलन में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे एवं जिला पंचायत सदस्यों को मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के अंतर्गत बने नियमों एवं निहित उत्तरदायित्वों व कत्र्तव्यों का पूर्ण श्रद्धापूर्वक, सच्चाई एवं ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सांसद श्री डीडी उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल, श्री सुभाष आहूजा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर सहित जिला पंचायत सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद श्री डीडी उइके ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला पंचायत का नवगठन हुआ है। इस शुभ मुहूर्त पर हम उम्मीद करते हैं कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के नेतृत्व में जिले का समूचा ग्रामीण क्षेत्र विकास के नये आयाम गढ़ेगा। सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।

नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले को अव्वल बनाया जाएगा। विकास योजनाओं का क्रियान्वयन उत्तम गुणवत्ता के साथ हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। श्री पंवार ने जिले विभागीय अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरा सहयोग करने की अपेक्षा की। उन्होंने आह्वान किया कि हर घर तिरंगा अभियान में जिले के सभी नागरिक भागीदार बनें एवं हर घर पर तिरंगा लगाएं।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरें। साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से जिले के विकास को नई दिशा प्रदान करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री हितैष निरापुरे ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार को पौधा भी भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!