जनपद अध्यक्ष राहुल उइके ने अमृत सरोवर कार्य का किया भूमिपूजन
घोड़ाडोंगरी। जनपद पंचायत अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी राहुल उइके एवं उपाध्यक्ष ज्ञानसिंग परते जी के द्वारा ग्राम पंचायत बटकीड़ोह के धरमपुर ग्राम मे नीलिमा के खेत के पास अमृत सरोवर 46.95लाख रूपये की लागत के कार्य का भूमिपूजन किया गया । जनपद अध्यक्ष राहुल उइके ने बताया कि उक्त के कार्य निर्माण से ग्राम मे भू जल स्तर मे वृद्धि होने के साथ साथ आसपास के किसानो को सिचाई सुविधा का लाभ मिलेगा एवं ग्रामीण जॉब कार्डधारी श्रमिकों को रोजगार प्राप्त होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय जनपद सदस्य सुचित्रा रतन मंडल,संजू वट्टी,संजू वाड़ीवा एवं श्यामपद मंडल,मणि मंडल एवं सभी ग्रामीण जन उपस्थित थे।।