ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को सामग्री का किया गया वितरण
शाहपुर। ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत आज पावरझंडा,सेमरपुरा में पात्र हितग्राहियों को प्रेशर कुकर,चूल्हा का वितरण किया गया।वन परिक्षेत्र अधिकारी एम एस राणा द्वारा बताया गया कि ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत आज ग्राम पावरझंडा,सेमरपुरा में 60पात्र हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया गया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे,उप सरपंच घनश्याम यादव वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष कमला यादव पूर्व उप सरपंच कमल काजले,वन रक्षक गणेश सिरसाम,मधुकर कुबड़े आदि उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements