मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को खिचड़ी और तिल-गुड़ के लड्डु वितरित किए

RAKESH SONI

मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को खिचड़ी और तिल-गुड़ के लड्डु वितरित किए

श्री योग वेदांत सेवा समिति ने की सेवा

बैतूल। संत श्री आशारामजी बापू ने अपने सत्संग में बताया है कि शास्त्रों में मकर संक्रांति यानी उत्तरायण पर्व पर सूर्योपासना, जप, तप, ध्यान, साधना के पुण्यकर्म के अलावा चावल-दाल की खिचड़ी व तिल-गुड़ के लड्डु खाने-खिलाने और इनके दान के सत्कर्म का विशेष महत्व है। इसी को ध्यान रखते हुए श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा बडोरा क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को खिचड़ी व तिल-गुड़ के लड्डु वितरित किये। समिति के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि हमारी समिति द्वारा पूज्य

सदगुरुदेव की सत्प्रेरणा से हर वर्ष इसी तरह जरूरतमंदों की सेवा करके मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है व वर्ष में अन्य पर्वों व प्राकृतिक आपदाओं पर भी उनकी नि:स्वार्थ भाव से सेवा की जाती है जो आगे भी सतत जारी रहेगी। कोरोना काल में भी समिति द्वारा लगातार दो माह तक प्रतिदिन जरूरतमंदों को गर्म भोजन, शीतल शरबत, वस्त्र व मास्क आदि दैनिक जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया था। आयोजित सेवा कार्य में जिलाध्यक्ष राजेश मदान के साथ अनूप मालवीय, मोहन मदान, परसराम मर्सकोले, प्रवीण तिवारी, दीपक नामदेव सहित अन्य कई साधक शामिल हुए। इस मौके पर बड़ी संख्या में जरूरतमंद बच्चे भी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!