मौनी अमावस्या पर जरूरतमंद बच्चों को भोजन व मिठाई वितरित की। (श्री योग वेदांत सेवा समिति की सेवा से खुश हुए जरूरतमंद)

RAKESH SONI

मौनी अमावस्या पर जरूरतमंद बच्चों को भोजन व मिठाई वितरित की।
(श्री योग वेदांत सेवा समिति की सेवा से खुश हुए जरूरतमंद)

बैतूल। शास्त्रों में मौनी अमावस्या का बड़ा भारी महत्व बताया गया है इस तिथि में जप, ध्यान, स्नान व श्राद्ध के साथ ही पितरों के निमित्त दान करने का अनंतगुना फल होता है जरूरतमंदों को दान आदि सत्कर्म से पितृ अत्यधिक प्रसन्न होते है।

श्री योग वेदांत सेवा समिति के संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि संत श्री आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से समिति द्वारा शुक्रवार को दोपहर दो बजे शहर के बड़ोरा, रेल्वे स्टेशन व ओझाढाना क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को गरम ताजे भोजन के साथ मिठाई व सत्साहित्य भी भेंट किया गया। भोजन व मिठाई के साथ साहित्य भेंट में पाकर जरूरतमंद बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। समिति द्वारा पूज्य बापूजी की सत्प्रेरणा से समय-समय पर जरूरतमंदों की भोजन, वस्त्र, बर्तन, दक्षिणा, कम्बल, मिठाई आदि वितरित करके निःस्वार्थ सेवा की जाती है। आयोजित सेवाकार्य में समिति के संरक्षक राजेश मदान के साथ सेंट्रल बैंक बैतूल के मैनेजर साधक राजीव रंजन झा, बलवंत मदान, प्रकाश मदान, साधक सुमित अहीरवार, शांतिदेवी अहिरवार, सुनीता अहीरवार, मोहन मदान, भव्या मदान आदि का योगदान सराहनीय रहा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!