जल संकट सहित विभिन्न समस्या से परेशान भाजपा पार्षदों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के सामने मटके फोड़कर जताया विरोध।  

RAKESH SONI

जल संकट सहित विभिन्न समस्या से परेशान भाजपा पार्षदों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के सामने मटके फोड़कर जताया विरोध। 

मुलताई। नगर पालिका परिषद में दोपहर 3:00 बजे वार्ड में जल संकट सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर शीघ्र निराकरण की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुलताई नितिन बिजवे को ज्ञापन सौंपा गया l भाजपा पार्षद डॉक्टर जी आर बारस्कर, श्रीमती वर्षा गडकर, महेंद्र जैन, अजय यादव, श्रीमती शिल्पा शर्मा, कुसुम मारुति पवार सहित दर्जनों की संख्या में नागरिकों द्वारा भाजपा से निर्वाचित पार्षदों के वार्ड में नगर पालिका द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित पार्षद एवं नागरिकों द्वारा सीएमओ के सामने मटके फोड़कर विरोध जताया गयाl भाजपा पार्षदों के अनुसार उनके वार्डों में चार-पांच दिन के अंतराल में जल प्रदाय हो रहा है l वहीं दूसरी ओर नलों में जो पानी आ रहा है वह भी गंदा जो कि पीने योग्य नहीं रहता l जल समस्या के अलावा वार्डों में साफ सफाई एवं स्ट्रीट लाइट की समस्या की शिकायत वार्ड वासियों द्वारा लगातार की जा रही है लेकिन नगर पालिका द्वारा उनकी सुनवाई नहीं की जा रही है भाजपा निर्वाचित पार्षदों के वार्ड में जल संकट सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर नगर पालिका पहुंच कर सीएमओ नितिन बिजवे को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया l जिस पर सीएमओ नितिन बिजवे द्वारा भाजपा पार्षदों को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गयाl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!