थाना शाहपुर पुलिस के द्वारा किया गया अंधे कत्ल का खुलासा (मृतिका के प्रेमी के भाई ही निकले हत्यारे, आरोपी गिरफ्तार)

RAKESH SONI

थाना शाहपुर पुलिस के द्वारा किया गया अंधे कत्ल का खुलासा
(मृतिका के प्रेमी के भाई ही निकले हत्यारे, आरोपी गिरफ्तार)

शाहपुर। दिनांक
04/09/2023को फरियादी प्रेम इरपाचे s/o अज्जु सिंह उम्र 50 साल नि. ढप्पा थाना शाहपुर ने रिपोर्ट किया कि मैं ग्राम ढप्पा रहता हूँ। हम्माली का काम इटारसी मंडी मे करता हूँ दिनांक 3/9/23 को शाम 4/00 बजे करीब मै हम्माली करने इटारसी मंडी गया था मंडी बंद होने से मैं वापस अपने घर दिनांक 04/09/2023 को रात्री करीबन 3/00 बजे पहुँचा घर मे देखा तो मेरी पत्नी पार्वती घर मे नही थी लड़का करण अकेला था बेटा करण से पत्नि पार्वती कहाँ है पूछ ही रहा था कि उसी समय घर के बाहर से भय्यु की आवाज आई तो प्रेम इरपाचे और बेटा करण के साथ खेत में बने मकान मे पहुँचे तो देखा कि पार्वती इरपाचे मकान के अन्दर खून से लतपत चित अवस्था मे पड़ी थी पत्नी के सिर में गाल में बाये तरफ बाय आँख के ऊपर चोट आकर खून निकल रहा था। पति प्रेम द्वारा पत्नि को आवाज दिया तो मेरी पत्नी बोल नही पा रही थी। मेरे लङके करण ने 108 एम्बुलेंस को काल करके बुलाया और पार्वती इरपाचे को एम्बूलेंस से सरकारी अस्पताल बैतूल ईलाज हेतु भर्ती कराया। सुबह करीब 6/00 बजे पत्नी पार्वती की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा पार्वती बाई को जान से मारने की नियत से कोई वजनदार चीज से मारा गया जिससे आई चोटो के कारण पार्वती बाई की मृत्यु हो गई है। पति प्रेम इरपाचे की रिपोर्ट पर अप. धारा 302 भा.द.वि. का पाया जाने से कायम कर विवेचना मे लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी एवं एस.डी.ओ.पी. महोदय सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ए. बी. मर्सकोले के नेतृत्व मे हत्या के अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान मृतिका के परिजनो से पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम सेहरा निवासी रोहित वाडिवा से मृतिका के अवैध प्रेम प्रसंग के बारे मे पता चला। प्रेमी रोहित वाडिया से सख्ती से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि रोहित के मृतिका से प्रेम प्रसंग को लेकर उसके भाई ख्याली वाडिया तथा पंकज वाडिवा काफी नाराज थे। उनके द्वारा मृतिका को रोहित से नहीं मिलने हेतु कई बार समझाया गया। लेकिन मृतिका रोहित को बार बार मिलने बुलाती थी। दिनांक 03/09/2023 को रोहित वाडिवा के मृतिका से मिलने जाने की जानकारी उसके भाई ख्याली और पंकज वाडिवा को मिली। इसके बाद दोनों भाई मृतिका के घर ग्राम धप्पा स्थित खेत मे बने मकान में पहुँचे जहाँ पर मृतिका को ख्याली ने समझाने का प्रयास किया कि मेरे भाई रोहित का पीछा छोड़ दे लेकिन मृतिका नहीं मानी तो ख्याली ने डण्डे से उसके सिर और गाल मे मार दिया तथा पंकज वाडिवा ने खलबट्टे से मृतिका को चोट पहुँचाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के उपरोक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया है प्रकरण के आरोपियो से घटना में प्रयुक्त डंडा, खलबट्टा एवं पहने हुए कपड़े जप्त किए गए। आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
*सराहनीय भूमिका*:- हत्या के आरोपी के खुलासा करने मे थाना प्रभारी ए. बी. मर्सकोले, उनि मोनिका पटले, सउनि नरेन्द्र ठाकुर, सउनि अजय भाट, प्र. आर. मुकेश, प्र. आर. प्रहलाद, आर. प्रवेश राजवंशी, आर. विनय प्रताप, आर. धीरज काले, आर. प्रमोद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!