बाबा मठारदेव मेले में आनंदम उत्सव का आयोजन
रामसत्ता में धपाड़ा का मंडल रहा प्रथम, पथरोटा को दूसरा पुरस्कार
बाबा मठारदेव मेला समिति एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सारनी। बाबा मठारदेव के मेले में 13 जनवरी से शुरू हुई रामसत्ता स्पर्धा का 14 जनवरी को रात 11 बजे समापन हुआ। बाबा मठारदेव मेला समिति द्वारा प्रतिवर्ष उक्त प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। आनंदम उत्सव के तहत नगर पालिका परिषद सारनी ने भी विजेता एवं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। स्पर्धा में नव ज्योति मंडल धपाड़ा प्रथम स्थान पर रहा। वहीं बजरंग मनोहर मंडल पथरोटा द्वितीय स्थान पर रहा। तृतीय स्थान श्री राम मंडल डांगवा ने प्राप्त किया।
रामसत्ता मंच पर आयोजित समापन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, मेला समिति के सचिव ओमकार सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष अमरीश रघुवंशी, पार्षद प्रवीण सोनी समेत अन्य लोगों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। चतुर्थ स्थान पर सरस्वती मंडल डोडावानी, पंचम स्थान पर श्री कृष्ण मंडल जमदेही, छठवें स्थान पर सांवरिया मंडल अब्दुल्लागंज भोपाल, सातवें स्थान पर सिद्धविनायक मंडल निमिया, आंठवें स्थान पर रामकृष्ण मंडल चारगांव, नवमे स्थान पर दीपक मंडल बांसपुर, दसवें स्थान पर मां ताप्ती मंडल सोनारदेही, ग्यारहावे स्थान पर त्रिमूर्ति मंडल टोटीडोह, बरहवे स्थान पर सावरिया मंडल फोंगरियामंडई, तेरहवे स्थान पर सुदर्शन मंडल सिलपटी एवं चौदहवे स्थान पर नव ज्योति मंडल चिखलार रहे। प्रथम पुरस्कार 15001 रुपए मेला समिति एवं नपा की ओर से शील्ड प्रदान की गई। इसी तरह द्वितीय पुरस्कार 11001 रुपए, तृतीय पुरस्कार 9001 रुपए एवं शील्ड प्रदान की गई। सभी मंडलों को नगद राशि एवं शील्ड बतौर पुरस्कार दी गई। इस अवसर पर नगर पालिका के उपयंत्री कमलेश पटेल, सेनेटरी इंस्पेक्टर केके भावसार, आनंदम उत्सव प्रभारी विनायक बागड़े, गुड्डू बडगुजर, समिति के राजकुमार नागले, विशाल फॉफसे, राजा सोनी, हेमंत जैन ,अजय मोरे, हेमंत गीद, भावेश, मधुर मानस मंडल लक्कड़कोट के निर्णायक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।