होली पर लगे मेघनाथ के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
मुलताई। नगर के मासोद रोड स्थित मेघनाथ मोहल्ले में होली पर्व पर आयोजित हुए मेले में मेघनाथ बाबा की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में मेले में भीड़ लगी रही l बुधवार दोपहर 3:00 से मेघनाथ बाबा की पूजा अर्चना कर मेले की शुरुआत की गई l
मेले में मेघनाथ बाबा के गल पर युवाओं द्वारा झूला झूले की होड़ लगी रहती है वहीं मेले में नगर सहित कई गांव से भजन फाग मंडली द्वारा मेले में प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है! दोपहर 3:00 से रात्रि 8:00 बजे तक आयोजित मेले में सैकड़ों की संख्या में दुकानदार अपनी अपनी दुकानें लेकर आते हैं होली पर्व आयोजित मेघनाथ मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, नगरपालिका मे स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर नवीन ओंकार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मेले में पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लियाl मेघनाथ उत्सव समिति द्वारा कुछ दिन पूर्व से ही मेघनाथ बाबा के पूजा अर्चना सहित अन्य व्यवस्था की जाती है मेले के सफल आयोजन में मेघनाथ समिति एवं प्रशासन का विशेष योगदान रहा !