सी एच पी 4 में 11 दिवसीय अखंड चालीसा पाठ के समापन पर उमड़े श्रद्धालु  श्री राम माता सीता एवं हनुमान जी भारत माता की झांकी रही आकर्षण का केंद्र।

RAKESH SONI

सी एच पी 4 में 11 दिवसीय अखंड चालीसा पाठ के समापन पर उमड़े श्रद्धालु 

श्री राम माता सीता एवं हनुमान जी भारत माता की झांकी रही आकर्षण का केंद्र।

 

सारनी। सी एच पी 4 में चल रहे सारनी नगर की समृद्धि के लिए चल रहे अखंड हनुमान चालीसा पाठ के समापन के अवसर पर सारनी नगर के श्रद्धालुओ का ताता दिन भर लगा रहा 26 मार्च से 06 अप्रैल तक चले 11दिवसीय अखंड चालीसा पाठ का समापन हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ भोर से ही भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना जारी रही

 

चालीसा व सुंदरकांड समापन के बाद हवन पूजन किया गया इसी कड़ी में प्रभू श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान एवं भारत माता की अलौकिक झाकियों ने श्रद्धालुओ का मन मोह लिया श्री राम दरबार की अगुवाई में सभी भक्तजनों द्वारा फूलों की बारिश एवं भजनों के माध्यम से तथा पाव पाखरकर मंदिर परिसर में लाए तत्पश्चात श्री राम लक्ष्मण,माता सीता, हनुमान जी एवं भारत माता के पूजन के बाद आरती की गई आरती के बाद विशाल भंडारे का आनंद भक्तों ने लिया।

 

कार्यकर्म के बीच पहुंची आमला सारनी विधायक की धर्मपत्नी श्रीमती संजू पंडाग्रे ने अदिति महीला मंडल को ढोलक एवं मंजीरे उपहार स्वरूप भेंट किए मुख्य अभियन्ता श्री कैथवार, अधीक्षण अभियंता श्री संजय जोशी द्वारा समापन के अवसर पर पूजन अर्चन कर हवन कार्यक्रम में आहुति डाली, वही थाना प्रभारी सारनी श्री रत्नाकर हिंगवे ने सफल कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की, समिती के आनंदी यादव, जगदीश गौर, मुकेश सोनी,भूपेन्द्र बड़ोनिया, राकेश सोनी, बबलू बर्डे, संजय झरबड़े, दिलीप बारस्कर ने कार्यक्रम को सफल बनाने सभी भक्तों, टैंट संचालक, सुरक्षा विभाग, साउन्ड संचालक, एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से आयोजन को सफल बनाने में कर्मचारियों, अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!