मठारदेव बाबा मेले में आनंद उत्सव में देवी जागरण में बम-बम लहरी… पर जमकर थिरके श्रद्धालु, आकर्षक झांकियों का उठाया श्रद्धालुओं ने लुत्फ
मठारदेव बाबा के मेले में नगर पालिका द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है आनंद उत्सव, 22 जनवरी तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम, आज होगा आर्केस्ट्रा।
सारनी। श्री मठारदेव बाबा मेले में नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। 15 से 22 जनवरी तक मेला प्रांगण में विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। आनंद उत्सव के तहत सोमवार 15 जनवरी को दोपहर 1 बजे से विजायासन देवी जागरण ग्रुप सारनी की प्रस्तुति हुई।
आनंद उत्सव के तहत देवी जागरण का विधिवत शुभारंभ नगर पालिका के अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षद भीम बहादुर थापा, योगेश बरडे, प्रवीण सोनी, नेता प्रतिपक्ष पिटिंश नागले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, भाजपा नेता कमलेश सिंह, सुधा चंद्रा, मनीष, राहुल कापसे, बाबू सिंह, मुलेश रणित समेत अन्य लोगों ने आखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर एवं माता का पूजन कर किया। देवी जागरण में संस्कारधानी जबलपुर से आई भजन गायिका सविता मिश्रा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। बम-बम लहरी… भजन पर पूरा पंडाल झूमने को मजबूर हो गया। इसके अलावा उन्होंने राम आएंगे…. की भी शानदार प्रस्तुति दी। भजन गायक सुनील सत्यार्थी द्वारा झांकी के साथ प्रस्तुत भजन श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में… सुनाकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। ग्रुप संचालक भूपेंद्र बड़ोनिया ने बताया कि भजन गायिका अनुराधा डेहरिया, भूमि सोनी ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। देवी जागरण में कलाकार शैलेंद्र डोंगरे, अंकित सरनेकर, गौतम गुलबासे, तरूण नायक, यूसूफ खान, अजय बान, पारस टोरिया ने सहयोग किया। महाकाल झांकी ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की। आनंद उत्सव में मंगलवार दोपहर 1 बजे से आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जाएगा।
*_आनंद उत्सव में कवि सम्मेलन , म्यूजिकल नाईट एवं देवी जागरण का आयोजन होगा:_*
श्री मठारदेव बाबा मेले में आनंद उत्सव 2024 के तहत अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन 19 जनवरी को शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें ओमप्रकाश निडर, दीपक दनादन, धर्मेंद्र सोलंकी, माधुरी किरण, मुकेश शांडिल्य समेत अन्य कवि मौजूद रहेंगे। इसी तरह 20 जनवरी को फिल्मी गीतों का गायन होगा। इसमें मुंबई की पार्श्व गायिका रागिनी कावठकर प्रस्तुति देंगी। वहीं 21 जनवरी को गजेंद्र प्रताप सिंह की भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। 15 से 22 जनवरी तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से होंगे। इसमें 16 को मदन चौधरी ग्रुप की आर्केस्ट्रा, 17 को प्रकाश कसरादे ग्रुप का देवी जागरण, 18 को महिला भजन, 18 को ही शाम 6 बजे से आसित विश्वास आर्केस्ट्रा, 20 को ममता उइके ग्रुप का आदिवासी ग्रुप डांस, 21 को श्यामू परते ग्रुप का आदिवासी डांस एवं 22 जनवरी को श्रीराम भजन का कार्यक्रम होगा।