मेरे भोले से भोले बाबा… पर झूमे श्रद्धालु, आनंदम उत्सव में आज दोपहर में खाटूश्याम भजन, शाम को होगा आर्केस्ट्रा
मठारदेव बाबा के मेले में नगर पालिका आनंद उत्सव का आयोजन 21 जनवरी तक रोजाना दोपहर एवं शाम को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आनंदम उत्सव मनाया जा रहा है। बाबा मठारदेव के मेले में आनंदम उत्सव के तहत बुधवार 18 जनवरी को दोपहर में म्यूजिकल प्रोग्राम एवं शाम को देवी जागरण का कार्यक्रम हुआ। मेले में आए श्रद्धालुओं ने इनका आनंद लिया।
मठारदेव बाबा मेले के मंच पर बुधवार को दोपहर 1 बजे से जुगल किशोर खबसे के म्यूजिकल ग्रुप ने एक से बढ़कर एक पुराने फिल्मी गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरूआत नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार व पार्षदगणों की उपस्थित में हुई म्यूजिकल प्रोग्राम में मिथलेश दवडे, धर्मेंद्र सोनारे, विजय सोनारिया, मोना दवडे, उमा विश्वकर्मा, श्यामू परते, उद्घोषक प्रकाश गुप्ता ने प्रस्तुतिया दी। मोना दवड़े के ये मेरा दिल यार का दीवाना… ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। शाम को 7 बजे से मंच पर भूपेद्र बडोनिया एड ग्रुप के देवी जागरण का आयोजन किया गया।
अतिथि नपाध्यक्ष किशोर बरदे जुन्नारदेव नगर पालिका अध्यक्ष रमेश हरोड़े, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, सभापति गणेश महस्की, पार्षद प्रवीण सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, सेनेटरी इस्पेक्टर केके भावसार, आनंदम उत्सव प्रभारी विनायक बागडे, दिलीप भालेराव, दिलीप झोड, मुकेश यादव समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में मां भवानी की आरती के साथ शुभारंभ हुआ। कलाकार निशांत बादशाह, सोनम ब्रहमे, शालिनी चौहान, संजय सेन ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। शालिनी चौहान के मेरे भोले से भोले बाबा…. भजन ने अतिथियों समेत सभी श्रद्धालुओं को खूब डांस कराया। इस मौके पर विभिन्न झांकियां सजाई गई। आनंदम उत्सव के तहत 20 जनवरी को दोपहर 1 बजे से राधेश्याम खंडाग्रे ग्रुप का खाटूश्याम भजन एवं शाम 6 बजे से रंजीत डोंगरे ग्रुप का म्यूजिकल आर्केस्ट्रा होगा। सीएमओ एवं मेला अधिकारी सीके मेश्राम ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आग्रह किया है।