पूर्वी के नाम से पहचाना जाएगा देशमुख निवास
(नेम प्लेट के माध्यम से बढ़ना बेटियों का आत्मविश्वास:-अनिल)
बैतूल :- बेटी के नाम घर कि पहचान, डिजिटल इंडिया विथ लाडो अभियान के तहत घर घर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जा रही है साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बेटा बेटी के भेदभाव को खत्म करने के लिए जागरूक किया जा रहा है और साथ ही पर्यावरण बचाओ का संदेश भी नेम्पलेट के माध्यम से दिया जा रहा है आज लाडो फाउंडेशन टीम पहुंची ग्राम कोसमी जहाँ निवासी पिता रामेश्वर देशमुख माता राखी देशमुख की 2 महीने की बेटी पूर्वी के नाम की नेमप्लेट पूजन कर लगाई गई और साथ में औरंगाबाद निवासी पिता मयूर पांडे माता सविता पांडे की बेटी आरोही के नाम की नेमप्लेट भेंट की गई सभी ने अभियान की प्रशंसा की अभियान से जुड़ने की बात कही इस मौके पर परिजन उपस्थित रहे और साथ ही लाडो फाउंडेशन के संस्थापक के साथ प्रकाश गारवे मौजूद रहे!
Advertisements
Advertisements