जंगल कटाई की सूचना पर पहुंचा विभाग, मिले पुराने ठूठ
परिक्षेत्र अधिकारी ने बीट गार्ड और सुरक्षा समिति सदस्यों के साथ किया हीरापुर बीट का निरीक्षण
सारनी। उत्तर वन परिक्षेत्र के हीरापुर बीट में पेड़ों की कटाई का मामला सामने आते ही रेंज अफसर मामले को संज्ञान में लेकर जांच करने पहुंच गए। हालांकि जांच में पेड़ के ठूठ तो मिले। लेकिन कटाई हालफिलहाल की नहीं मिली। सभी ठूठ पुराने मिले। रेंज अफसर एस नायक ने बताया पेड़ों की कटाई की सूचना मिली थी। जिसे गंभीरता से लेकर मौके का मुआयना। जिसमें पाया कि कटे हुए पेड़ के सभी ठूठ पुराने हैं। जिन पर हैमर और नंबरिंग भी है। जंगल में पेड़ों की कटाई रोकने वन विभाग के साथ वन सुरक्षा समितियां भी कार्य कर रही है। उत्तर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया पेड़ों की कटाई की सूचना हीरापुर बीट के कंपार्टमेंट 1630 में मिली थी। इसके बाद डिप्टी रेंजर, बीट गार्ड और वन सुरक्षा समिति सदस्यों ने कंपार्टमेंट का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि इस बीट का क्षेत्रफल 45 किलोमीटर और अलग अलग टुकड़ों में है। यहां पर पेड़ों की कटाई रोकने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका वन सुरक्षा समिति की है। दरअसल यह क्षेत्र चारों तरफ से गावों से घिरा है।