सीधी घटना में दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग
मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल । सीधी जिले में पुलिस थाने के अंदर पत्रकारों को अर्ध नग्न कर दुर्व्यवहार करने की घटना से जिले के पत्रकारों में भी आक्रोश व्याप्त है। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैतूल जिला इकाई ने इस मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री से की है। इस मांग को लेकर संघ की जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, संभागीय महासचिव विशाल बत्रा, जिला महासचिव विवेक भदोरिया, सारणी ब्लॉक अध्यक्ष छविनाथ भारद्वाज, आठनेर ब्लॉक अध्यक्ष गौरीशंकर आर्य के नेतृत्व में आठनेर तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपकर उक्त घटना में दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। शुक्रवार को आठनेर में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की आठनेर ब्लॉक इकाई का स्थापना समारोह था। जिसमें भाग लेने के लिए सभी वरिष्ठ पदाधिकारी भी आठनेर पहुंचे हुए थे। स्थापना समारोह के बाद सभी पत्रकार साथी नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और वहां तहसीलदार लवीना घाघरे को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे पत्रकार संघ के सदस्य सभी पत्रकारों ने एक स्वर से उक्त घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय जिला और संभाग के पदाधिकारी पत्रकारों के अलावा मुलताई के वरिष्ठ पत्रकार चिंटू खन्ना, वरिष्ठ पत्रकार भानुप्रताप आवठे, कयामुद्दीन काज़ी, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ आठनेर ब्लॉक इकाई के पदाधिकारी आशीष बर्डे, संजय सोनी, निखिल सोनी, प्रकाश आवठे, मनोज ठाकुर, विशाल पिपरोले, संजय लोखंडे, मनोज सिंह, रजनीश जायसवाल, कयामुद्दीन काजी,अमित जयसवाल, चाँद शाह और पीयूष जगदाले सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।