मंडल कंपनी के कार्मिकों को वार्षिक वेतन वृद्धि देने की मांग।
सारनी। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन विगत दो वर्षों से पत्र लिखकर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड, मुख्यालय जबलपुर से मांग कर रहा है कि 30 जून को कंपनी की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहें कार्मिकों को वार्षिक वेतन वृद्धि देकर सेवानिवृत्त किया जाए । विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने बताया कि यूनियन की ओर से लगातार मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन जबलपुर को पत्र लिखकर मांग की जा रही है। मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन जबलपुर के आदेश क्र 4974 दिनांक 29 दिसम्बर 2017 के कंडिका 20 मे शिथलीयकरण का उल्लेख है। इसी आदेश मे कंडिका 9 मे लिखा गया है कि 1 जुलाई को कार्य पर होना आवश्यक है। यूनियन ने मांग की है कि इस आदेश मे संशोधन कर कंडिका 20 के अनुसार लोक हित में इस उपबंध को शिथिल किया जाए । जिससे 30 जून को सेवा निवृत्त कर्मचारी अधिकारीयो को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिल सके। मुख्य अभियंता आर के गुप्ता को ज्ञापन देते यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने साथ मे सेवानिवृत्त अधिकारी सुरेश खात्रीकर, महेश दत्त मालवीय मानचित्रकार, उमर खान एव पुनीत भारती उपस्थित थे।