शहर में बनेगी दीनदयाल रसोई, गरीबों को कम कीमत पर मिलेगा भोजन
प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक का आयोजन विभिन्न 15 बिंदुओं पर चर्चा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास के लिए जारी होगी डीपीआर।
सारनी। नगर पालिका परिषद में शुक्रवार 4 अगस्त को प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न 15 बिंदुओं पर चर्चा हुई। नगर पालिका क्षेत्र में दीनदयाल रसोई बनाए जाने पर विचार विमर्श किया गया। जल्द ही यह रसोई स्थापित होगी। इससे गरीबों को न्यूनतम मूल्य पर भोजन प्राप्त हो सकेगा।
नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष कक्ष में दोपहर 1 बजे से पीआईसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष किशोर बरदे, पीआईसी सदस्य भीम बहादुर थापा, भावना बंडू माकोडे, गणेश महरकी, संगीता प्रवीण सूर्यवंशी, संगीता धुर्वे, रोशनी सदीप झपाटे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम उपस्थित थे। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के आदेशानुसार शहर में दीनदयाल रसोई केंद्र संचालित किए जाने की स्वीकृति दी गई है। इसके क्रियान्वयन के लिएt आवश्यक निर्णय लिए गए। दीनदयाल रसोई में गरीबों को न्यूनतम मूल्य में भोजन प्राप्त होगा। बैठक में मुख्यमंत्री शहरी अधेसंरचना विकास चतुर्थ चरण को लेकर कंसलटेंड नियुक्त करने पर चर्चा हुई। इसके लिए डीपीआर तैयार की जाएगी। वार्ड 3 में बारादरी के पास पेविंग ब्लाक, वार्ड 4 में साई मंदिर, शिव मंदिर और स्कूल के सामने विभिन्न स्थानों पर पेविंग ब्लाक, वार्ड 7 10 एवं 13 में पेविंग ब्लाक फिक्सिंग के कार्यों को मंजूरी दी गई। बैठक के दौरान वार्ड 19 में सार्वजनिक मंच के स्थान को बदलने पर भी विचार किया गया। पीआईसी सदस्यों ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा। अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि खराब निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों पर सीधी कार्रवाई होगी। बैठक में सभी विभागों के प्रमुख, उपयंत्री, सेनेटरी इंस्पेक्टर समेत कर्मचारीगण मौजूद थे।