त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणाम घोषित

बैतुल। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जिला स्तर पर 15 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्य पद के मतों का सारणीकरण कर निर्वाचन परिणाम घोषित किया गया। सारणीकरण के दौरान प्रेक्षक श्री एलएन सोनी भी मौजूद रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा जिला पंचायत सदस्य पद पर विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमपी बरार से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बैतूल, शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से 08 तक के सारणीकरण कार्य सहायक रिटर्निंग अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री एसपी मंडराह, जनपद पंचायत चिचोली, आमला, प्रभातपट्टन एवं मुलताई अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से 16 तक के सारणीकरण कार्य सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम बैतूल श्रीमती रीता डेहरिया एवं जनपद पंचायत भैंसदेही, आठनेर एवं भीमपुर अंतर्गत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 17 से 23 तक के सारणीकरण कार्य सहायक रिटर्निंग अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख बैतूल श्री एसके नागू द्वारा संपन्न करवाया गया। सारणीकरण कार्य के पश्चात् उक्त अधिकारियों द्वारा निर्वाचन परिणामों की घोषणा की गई।