MP Weather Update: शिमला से ठंडा रहा मध्‍य प्रदेश का दतिया, अगले तीन दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

RAKESH SONI

शिमला से ठंडा रहा मध्‍य प्रदेश का दतिया, अगले तीन दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के सागर, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सतना, उमरिया, जबलपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया और भिंड जिलों में शीतल दिन की चेतावनी जारी की गई है।

अरब सागर से आ रही नमी और उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में ठिठुरन बरकरार है।
उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं से मध्य प्रदेश कंपकंपा रहा है।
प्रदेश में कई स्थानों पर सोमवार सुबह से शीतलहर चल रही है।

भोपाल। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं से मध्य प्रदेश कंपकंपा रहा है। प्रदेश में कई स्थानों पर सोमवार सुबह से शीतलहर चल रही है। धूप बेअसर है। दतिया सबसे कम न्यूनतम तापमान वाला जिला बना हुआ है। यहां रविवार रात को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि शिमला में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री रहा। अरब सागर से आ रही नमी और उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में ठिठुरन बरकरार है।
रात में कड़ाके की सर्दी के साथ दिन में भी सिहरन
रात में जहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, वहीं कोहरा व बादल बने रहने से दिन में भी सिहरन बनी हुई है। इसी क्रम में सोमवार को प्रदेश में सबसे कम 2.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दतिया में रिकार्ड किया गया। निवाड़ी, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मउगंज, सीधी, जबलुपुर, धार, इंदौर और खंडवा में शीतल दिन का प्रभाव रहा।
दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत में सक्रिय जेट स्ट्रीम के असर से पूरे मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसकी वजह से कई अन्य शहर भी शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में नर्मदापुरम, सिवनी और मलाजखंड को छोड़कर किसी भी शहर में सोमवार रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर नहीं पहुंचा। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा न्यूनतम पारा 10.5 डिग्री दर्ज हुआ।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश के सागर, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सतना, उमरिया, जबलपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया और भिंड जिलों में शीतल दिन की चेतावनी जारी की गई है। वहीं चंबल संभाग के जिलों, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर और भोपाल में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। इसके साथ ही कई जिलों में वर्षा का अलर्ट भी जारी किया गया है।
यहां सोमवार रात पांच डिसे में कम रहा तापमान
दतिया 2.8
राजगढ़ 4.4
ग्वालियर 4.6
रीवा 4.6
पचमढ़ी 4.8
खजुराहो 4.8
बड़े शहरों में न्यूनतम तापमान
भोपाल 8.6
इंदौर 9.6
जबलपुर 6.8
उज्जैन 7.0

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!