जगन्नाथ एस, एन, डी, डांस एन्ड कल्चर ग्रुप सारनी मठारदेव बाबा के डांसिंग स्टार कलाकारों की 1 अक्टूबर को रामरख्यानी स्टेडियम में धमाकेदार प्रस्तुति
सारनी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति सारनी के तत्वावधान में जगन्नाथ एस, एन, डी डांस एन्ड कल्चर ग्रुप सारनी जिला बैतूल मठारदेव बाबा के डांसिंग स्टार की दिनाक 1अक्टूबर 2022 दिन शनिवार रात्रि 8 बजे से रामरख्यानी स्टेडियम सारनी में स्थानीय व आमंत्रित कलाकारों की बालीबुड फिल्मी गीतों , हिपहॉप, कंटेपरि,क्लासिकल, गरबा, डांडिया, सभी फोक नृत्य एकल युगल सामूहिक नृत्य भक्ति गीतों पर मनमोहक धमाकेदार रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगीजगन्नाथ एस एन डी डांस एन्ड कल्चर ग्रुप संचालक डारेक्टर रंजीत डोंगरे एव साथी कलाकारों ने लोगो से आग्रह किया है कोरोना लॉक डाउन के पश्चात मप्र पा ज क लि सारनी उत्सव समिति द्वारा कार्यक़म का आयोजन किया गया हैं जिसमे स्थानीय कलाकारों को उत्त्साह वर्धन करने आप सभी सारनी नगर के माताओ बहनों युवाओ बच्चे बड़े बुजर्ग परिवार सहित कार्यक्रम देखने और स्थानीय कलाकारों को आशीर्वाद देने अवश्य पधारे ।