सेंट्रल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का किया शुभारंभ।
सेंट्रल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर ग्राहकों को बहुत सारी सुविधा मिलेगी एवं समय की बचत होगी:- किशोर बर्दे।
सारणी। वार्ड क्रमांक 1 सारणी में स्थित सेंट्रल बैंक शाखा सारणी के सेंट्रल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ सारणी में किया गया, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद छाया अतुलकर एवं शाखा के प्रबंधक के द्वारा फीता काटकर ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे द्वारा सभी वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, सारणी नगर पालिका क्षेत्र में एक ही सेंट्रल बैंक है और खाता धारी यहां पर बहुसंख्यक है ,कभी-कभी स्टाफ की कमी की वजह से बैंक में ग्राहकों को लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता है। सेंट्रल बैंक कि यह शाखा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने पर खाता धारियों को और हितग्राहियों को लंबी कतार में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उनकी समय की बचत होगी और बहुत सारे बैंक संबंधी कार्य ,ग्राहक सेवा केंद्र से संपन्न हो पाएंगे, सारणी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सेंट्रल बैंक के खाता धारी बहुत है, जिनके छोटे-छोटे काम बैंक में जाकर लंबा इंतजार ना करके, ग्राहक सेवा केंद्र में अति शीघ्र करा पाएंगे। मेरी शुभकामनाएं बैंक के कर्मचारियों और बैंक के संचालक के प्रति और नगर पालिका अध्यक्ष होने के नाते उनसे निवेदन भी है कि वह हितग्राहियों को सरल और सहज तरीके से नियमों को समझाते हुए अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहते हुए कार्य को निष्पादित करेंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से छोटू बडोनिया, बबलू अतुलकर ,विनय राय, मंगल कामले ,ललिता तंवर आकाश खासडेकर, आनद मवासे, अशोक, रमेश मोहबे आदि लोग उपस्थित थे ।