सीआरपीएफ के जवान का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार सीआरपीएफ एसआई ग्रह मंत्रालय में पदस्थ था जवान

RAKESH SONI

सीआरपीएफ के जवान का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सीआरपीएफ एसआई ग्रह मंत्रालय में पदस्थ था जवान

आमला। ब्लाक के ग्राम उमरिया के रहने वाले जवान का ड्यूटी के दौरान आचनक तबीयत बिगड़ने से जवान की भोपाल के अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जवान बालेश सिंह राजपूत जो कि एसआई 148 बटालियन ग्रह मंत्रालय मंडला में पदस्थ था। अचानक तबियत खराब हो जाने से जवान को एलबीएस अस्पताल भोपाल ले जाया गया था। जहां उपचार के दौरान जवान की मृत्यु हो गई। उनके पार्थिव शरीर को ग्राम उमरिया लाया गया। बताया जा रहा है कि 148 बटालियन के जवान पार्थिव शरीर को पहुंचाने के लिए उमरिया आए हुए थे। जहा राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया। जवान की अंतिम यात्रा पूरा ग्राम शामिल हुआ। जवान की मृत्यु हो जाने से पूरे गांव में शोक की लहर है। बालेश सिंह राजपूत की एक बेटी और एक बेटा है। और दो भाई और माता जी है जवान के बड़े भाई ने बताया कि बालेश सिंह सीआरपीएफ का जवान था। उनको देश की सेवा करने का जज्बा था बचपन से ही बालेश फ़ौज में जाना चाहता था।और उन्होंने अपने माता पिता कि ईच्छा भी पुरी कि

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!