सडक़ों में उमड़ा साधकों का जनसैलाब, बैतूल से पहुंचे सैंकड़ों साधक
राज्यपाल को ज्ञापन देकर संत श्री आशारामजी बापू की रिहाई की मांग की

बैतूल। संत श्री आशारामजी बापू की शीघ्र रिहाई की मांग को लेकर रविवार को भोपाल में बापूजी के लाखों साधकों ने विशाल रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस आयोजन में प्रदेश के अन्य जिलों के अलावा बैतूल से भी हजारों साधक शामिल हुए थे। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के संरक्षक राजेश मदान ने बताया कि भोपाल के न्यू मार्केट स्थित माता मंदिर से राज भवन तक चिलचिलाती धूप की परवाह करें बगैर साधकों का अपार जनसमूह दिखाई दिया।
सभी के हाथों में बापूजी निर्दोष है, बापूजी को रिहा करो, निर्दोष संत का ये अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लिखी हुई तख्तियां थी। सभी एक स्वर में बापूजी की रिहाई की भी मांग कर रहे थे। रैली का संचालन रामा भाई एवं साध्वी नीलू बहन द्वारा किया गया। श्री मदान ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार भोपाल में इतनी बड़ी रैली पहले कभी नहीं देखी गई। रैली का समापन राजभवन के पास हुआ जहां बापूजी के शिष्य एवं वक्ता रामा भाई, आश्रम प्रवक्ता नीलम दुबे, ओपी कृपलानी, रविन्द्र पटेल एवं अन्य वरिष्ठ वक्ताओं ने साधकों को संबोधित कर मार्गदर्शन किया। तत्पश्चात प्रेस कांफ्रेंस भी की गई थी। समिति द्वारा सभी साधकों के भोजन पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। बैतूल से संरक्षक राजेश मदान के साथ साधक राजीव रंजन झा, अलकेश सूर्यवंशी, किशोरी झरबडे, मोहन मदान, बीडी साहू, अजय नाथानी, महादेव सोनी, श्री भूमरकर, गणेश बामने, सुजीत सूर्यवंशी, ब्रजमोहन मालवीय, परसराम मर्सकोले, रूपा विश्वकर्मा, संध्या सोनी, मनोहर प्रजापति सहित अन्य सैकड़ों साधक शामिल हुए।