धम्म मेले में उमड़ा जनसैलाब
बौद्ध कालीन धरोहर का संग्रहण संरक्षण जरूरी भदंत महाथेरो
आमला। आमला के समीपस्थ ग्राम काजली में बौद्ध कालीन पुरातन धम्म भूमि संरक्षण जागरूकता मेला का आयोजन किया गया जागरूकता मेले का शुभारंभ भंते दीपांकर जी के हस्ते पंचशील ध्वज का ध्वजारोहण एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ। आयोजन समिति के प्रवक्ता राहुल अंबेडकर ने बताया कि बौद्ध कालीन पुरातन धम्म भूमि संरक्षण जागरूकता मेले का आयोजन भदंत विनय महा थेरो नागपुर भदंत नागार्जुन ।मैत्यान्द एवं भिक्षु संघ के सानिध्य में किया गया जिसमें भंते विनय महा थेरो ने देशना देकर उपस्थित बौद्ध उपासक एवं उपाशी
उपासिकाओ को बुद्ध धम्म संघ के महत्व को समझाया एवं बौद्ध कालीन अवशेषों के संग्रहण एवं संरक्षण की दिशा में की जा रे प्रयास को एक अच्छा प्रयास बताया वही क्षेत्र के विधायक डॉ पंडाग्रे ने इस धम्म भूमि को ऐतिहासिक स्थल बनाने के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की और आयोजन समिति के इस अदिति प्रयास के लिए साधुवाद दिया। हमेशा हर कार्यक्रम उपस्थित रहने वाले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज मालवे ने अपने संबोधन में समिति को हर संभव हर पल साथ देने का वचन देते हुए इस आयोजन को एक सफल आयोजन बताया इनके अलावा नामदेव नागले एडवोकेट प्रकाश उबनारे अशोक खातरकर सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रख कर इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए धर्म भूमि को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से माहौल बना खुशनुमा धम्म मेले में जहां एक और पुस्तकों की दुकान लगी हुई थी वहीं दूसरी ओर मंच के समक्ष डॉक्टर अंबेडकर स्कूल आमला के बच्चों द्वारा अंबेडकरी एवं आदिवासी नृत्य किए जा रहे थे जो सबके मन को भा रहे थे राकेश नागले के नेतृत्व में ्नन्ही प्रतिभाओं ने सबका मन मोह लिया।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़े लोग
जागरूकता मेले में विजन कॉलेज बेतूल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मरीजो का परीक्षण एवं दवाइयां निशुल्क वितरित की गई जिसमें डॉक्टर नितेश चौकीकर डॉक्टर चित्रकला भुमर कर प्रमोद भालेकर मनोज वरवड़े जगदीश नागले दिलीप चौकी कर आदि का सहयोग रहा।
इनको मिला उत्कृष्ट सम्मान
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए अशोक खातरकर शिवपाल खातरकर एवं खेल के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट सहयोग एवं मार्गदर्शन के क्षेत्रों में सुनील सूर्यवंशी जोहर खातरकर वीरेंद्र डोंगरे 85 बार रक्तदान कर चुके आठवां अजूबा ग्रुप बेतूल के पिंकी भाटिया एवं अजय खातरकर साहित्य और पत्रकारिता के लिए राहुल अंबेडकर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही महिला मंडलों को भी सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किए।
माना आभार आयोजन समिति के दुलीचंद खाता का संयोजक अमित हुरमाडे महामंत्री अजय खातरकर राहुल अंबेडकर अध्यक्ष वीरेंद्र डोंगरे उपाध्यक्ष जोहर खातरकर सचिव मनोज गुजरे कोषाध्यक्ष शिवपाल खातरकर व्यवस्थापक एवं समाजसेवी भीम निरापुरे सुनील नागले सहित सदस्यों ने जिलेभर सेआये बौद्ध उपासक उपासिकाओ का आभार माना संचालन शिवप्रसाद गुजरे एवं राहुल अंबेडकर ने किया वही आभार जोहर खातरकर ने माना।