क्रिकेट अंडर 15 चयन और क्रिकेट अंडर 22 चयन का ट्रायल
लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल में रखा गया है

बैतूल। ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में
अंडर 15 के ट्रायल 19/10/23 को दोपहर 3 बजे से लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल में रखा गया है । यह ट्रायल में शामिल बैतूल सभी ब्लॉक के खिलाड़ी शामिल हो सकते है, जिनका जन्म 1/9/2008 के बाद हुआ हो जिला क्रिकेट शंघ के सचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि मूल दस्तावेज में आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होंगा और अधिक जानकारी के लिए डी.सी.ए के कोच मोईज़ मंसूरी से संपर्क करे (7000662399)
( क्रिकेट अंडर 22 चयन 22/10/2023 को )
ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में
अंडर 22 के ट्रायल 22/10/23 को सुबह 8 बजे से लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम बैतूल में रखा गया है यह ट्रायल में शामिल बैतूल सभी ब्लॉक के खिलाड़ी शामिल हो सकते है जिनका जन्म 1/9/2001 के बाद हुआ हो जिला क्रिकेट शंघ के सचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि जो खिलाड़ी टीम में सेलेक्ट होंगे उन्हें नर्मदपुरम आदेशअनुशार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होंगा जिसका सुल्क 500 रुपए होंगा और अधिक जानकारी के लिए डी.सी.ए के कोच मोईज़ मंसूरी से संपर्क करे (7000662399)