सामूहिक विवाह सम्मेलन के चलते क्रिकेट टूर्नामेंट 28 फरवरी तक स्थगित
शुक्रवार को खेले मुकाबले में बैतूल एकेडमी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
बैतूल। लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले स्मृति कप-2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जा रहे हैं। शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में हरदा और बैतूल अकादमी के मध्य लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का मुकाबला खेला गया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चेयर पर्सन शालम वर्मा, सीनियर क्रिकेट नागेश अवस्थी उपस्थित थे।
एसोसिएशन के सचिव अनिल दत्त दीक्षित ने बताया डीसीए हरदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हरदा का बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ, जब उनका पहला विकेट 1 रन पर ही गिर गया। हरदा के चार विकेट कुल 28 रन पर गिर गए। बैतूल अकादमी ने 28 रनों पर 3 विकेट गिराए। बैतूल अकादमी हरदा के लगातार विकेट गिराते रहा। हरदा की ओर से सर्वाधिक 38 रनों का योगदान सचिन ने बनाए, जबकि यश ने 33 रनों का योगदान दिया। हरदा की टीम 18 ओवर में 149 रनों पर ऑल आउट हो गई। बैतूल अकादमी की ओर से ओम और दीपक रघुवंशी ने तीन-तीन तथा चेतन रघुवंशी ने दो विकेट लिए।
—ओम को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार–
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैतूल अकादमी की टीम का पहला विकेट 32 रनों पर गिरा, जबकि आउट होने वाले बल्लेबाज ने सिर्फ 4 रन ही बनाए। दूसरे छोर के बल्लेबाज केदार ने ताबड़तोड़ 15 गेंदों पर 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। अचानक ही बैतूल अकादमी की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 90 रन पर 5 विकेट गिर गए, तब लगा लक्ष्य अभी बहुत दूर है, तब आशुतोष ने तारणहार बनकर बैतूल अकादमी को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारी भीड़ के बीच मैच 18 ओवर तक चला, जबकि अकादमी 8 विकेट आउट हो गए थे। बैतूल अकादमी! ने यह मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ नितिन देशमुख, कोच मोइस मंसूरी ने ओम को दिया।
—-1 मार्च को होगा मैच शुरू–
एसोसिएशन के सह सचिव संजय हुद्दार और रमन ठाकुर ने बताया शासन की ओर से लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके कारण टूर्नामेंट को 28 फरवरी तक स्थगित किया जा रहा है। अगला दौर 1 मार्च से प्रारंभ होगा, जब जिले के बाहर की टीम में मैदान में अपने हुनर का प्रदर्शन करेगी।