खेलो इंडिया थीम पर नगर पालिका – 11 एवं एमपीपीजीसीएल-11 के बीच क्रिकेट मैच, दोनों 1-1 जीते
नगर पालिका अध्यक्ष ने बाटे पुरस्कार खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया थीम पर होंगे खेलों के आयोजन।
सारनी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के तहत नगर पालिका परिषद सारनी के तत्वावधान में रामरख्यानी स्टेडियम सारनी में मंगलवार 31 जनवरी को क्रिकेट का आयोजन किया गया। शुभारंभ मौके पर नगर पालिका 11 एवं एमपीपीजीसीएल-11 टीम के बीच मैच खेले गए। दोनों टीमें 1-1 मैच जीती खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया थीम पर अब लगातार विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। विजेताओं को नपाध्यक्ष किशोर बरदे व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुरस्कृत किया।
रामरख्यानी स्टेडियम में सुबह 10 बजे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ नगर पालिका द्वारा किया गया। पहला मैच नगर पालिका -11 एवं एमपीपीजीसीएल-11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपीपीजीसीएल-11 टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 96 रन बनाए। बल्लेबाजी करने उतरी नगर पालिका -11 की टीम ने आखिरी बॉल पर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच नगर पालिका टीम के अरुण रहे। वहीं बेस्ट बॉलर एमपीपीजीसीएल 11 के अजय डागी एवं बेस्ट फील्डर आशीष रहे। दूसरा मैच नगर पालिका 11 बी एवं एमपीपीजीसीएल-11 बी के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपीपीजीसीएल-11 बी ने निर्धारित 10 ओवरों में 115 रनों का लक्ष्य रखा। नगर पालिका -11 बी टीम स्कोर चैस नहीं कर पाई। विजेताओं को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, भाजपा के जिला मंत्री कमलेश सिंह, उपयंत्री रविंद्र वराठे, नितिन मीणा, सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, विनायक बागडे, दिलीप भालेराव, महेश शर्मा ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर कुबेर डोंगरे, बीएल धुर्वे, पॉवर जनरेटिंग कंपनी व नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।