सीपीडी आधारित आचार्य अभ्यास वर्ग प्रारंभ।
सारणी। सरस्वती विद्या मंदिर सारणी में आचार्य दक्षता वर्ग के द्वितीय दिवस का शुभारंभ हुआ जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सतपुड़ा शिक्षा समिति के सम्मानीय अध्यक्ष श्री अंबादास जी सुने।
एवं विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष
श्री सुनील भारद्वाज
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कर दी प्रज्वलन किया विद्यालय के प्राचार्य।श्री चंद्रशेखर टैगोर। जी ने दोनों महानुभावों का परिचय कराया एवं
अभ्यास वर्ग की महत्ता को प्रतिपादित किया
वर्ग के मुख्य शिक्षक
श्री किशन लाल बघेल ने शारीरिक का अभ्यास कराया
वंदना अभ्यास के सत्र में सुश्री अंजलि अंजलि पाल ने वंदना अभ्यास कराया
श्रीमती अनीता कौशिक जी शिक्षण सत्र में गतिविधि आधारित शिक्षा पर विषय रखा एवंश्री सरिता तिवारी दीदी ने गीत और अभिनय के माध्यम से क्रिया आधारित शिक्षा को समझाया अगले सत्र में
विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर टैगोर जीने वार्षिक मासिक पाठ्यक्रम विभाजन का क्रियाकलाप कराया समापन सत्र में श्री भरत लाल यादव अभिभावक उपस्थित रहे एवं इस प्रकार आचार्ज अभ्यास वर्ग के आज के दिन का समापन हुआ
श्रीमती अनीता कोसे दीदी द्वारा पधारे समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।
Advertisements
Advertisements