बैतूल के नए एसपी सिद्धार्थ चौधरी से पत्रकार कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष ने की सिष्टाचार भेंट।
बैतुल। बैतूल में नए पदस्थ एसपी श्री सिद्धार्थ चौधरी से पत्रकार कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री के पी अग्निहोत्री ने पुष्प प्रदान कर शिष्टाचार भेंट की इस भेंट के दौरान श्री अग्निहोत्री ने क्षेत्र और इसकी की समस्याओं से पुलिस कप्तान को अवगत कराया वहीं पुलिस कप्तान ने पुलिस की कार्यप्रणाली को और भी अधिक मजबूत कर बैतूल जिले में अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने का आश्वासन दिया श्री अग्निहोत्री ने बताया की शीधार्थ चौधरी से एक शिष्टाचार मुलाकात थी जिसमे श्री चौधरी के पुराने कार्यकाल और कार्यप्रणाली से में अवगत हूं जिस कारण में कह सकता हूं की अब बैतूल की पुलिस कमान एक अधिक अनुभवी आईपीएस के हाथ में हैं आए दिन अपराधों को लेकर भी अपराधियों को सावधान हो जाना चाहिए , क्योंकि हमारे नए पुलिस कप्तान का सर्विस रिकॉर्ड अपराधियों के मामले में शख्त रहा है वहीं श्री चौधरी ने पुष्प गुलदस्ता ग्रहण कर श्री अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया ।