परिषद का सम्मेलन : कायाकल्प अभियान के तहत पाथाखेड़ा और शोभापुर कॉलोनी में 2.5 करोड़ से होगा सड़कों का नवीनीकरण

RAKESH SONI

परिषद का सम्मेलन : कायाकल्प अभियान के तहत पाथाखेड़ा और शोभापुर कॉलोनी में 2.5 करोड़ से होगा सड़कों का नवीनीकरण

परिषद के विशेष सम्मेलन में 10 सड़कों के कार्यों को मिली मंजूरी, डामरीकरण एवं सुदृढीकरण होगा।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी के सभाकक्ष में मंगलवार 28 फरवरी को परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कायाकल्प अभियान के तहत निकाय क्षेत्र के पाथाखेडा एवं शोभापुर कॉलोनी में 10 सड़कों के डामरीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य को मंजूरी दी गई। इन सड़कों का डामरीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य 25 करोड़ रूपये में होगा।

परिषद के विशेष सम्मेलन की शुरूआत मंगलवार 28 फरवरी 2023 को दोपहर 1 बजे सभाकक्ष में हुई। एकमात्र एजेंडे पर चर्चा की गई। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, नेता प्रतिपक्ष आनंद नागले, पार्षदगण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम उपस्थित थे। कायाकल्प अभियान के तहत बीटी सड़क मजबूतीकरण कार्य के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रेमनगर चौक होते हुए बस स्टैंड तक की सड़क, गुरूद्वारा चौक से होते हुए शासकीय माध्यमिक शाला के पास से संजीवनी क्लीनिक तक, इंटक आफिस के पास से एसबीआई होते हुए पोस्ट ऑफिस तक की सड़क का कार्य किया जाएगा। इसी तरह बीटी सड़क रिसर्फेसिंग कार्य के तहत नपा के क्षेत्रीय कार्यालय से फुटबाल ग्राउंड होते हुए राहुल नमकीन तक, बस स्टैंड से साप्ताहिक बाजार पाथाखेडा तक, साप्ताहिक बाजार शोभापुर से अंबेडकर प्रतिमा होते हुए संजीवनी क्लीनिक होते हुए कैलाश नगर से रेलवे कॉलोनी तक, शोभापुर बस स्टाप से सामुदायिक भवन होते हुए स्कूल बस स्टाप तक, पाथाखेड़ा तिगड्ढा से सिविल ऑफिस तक, गुरूद्वारा चौक से सुभाष नगर, पटेल नगर होते हुए मस्जिद चौक तक एवं कच्छेदी लाल की दुकान के पास से सड़क की बीटी रिसफेंसिंग का कार्य किया जाएगा। बैठक में पार्षदगण छाया अतुलकर, भीम बहादर थापा, मीना ददन सिंह, ज्योति हेमराज नागले, चन्द्रा सोनेकर, संगीता मनीष घोटे प्रवीण सोनी, भावना बन्डु माकोडे, शिवकली बबलू नरें, हरिता शांति पाल, इशरत बी, रूपलाल बेलवंशी, मनोज ठाकुर, प्रीति सुरेश मानकर, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो. ताहीर अंसारी, रोशनी संदीप झपाटे, महेन्द्र भारती, वंदना सुखदेव वामनकर, अनीता बेलवंशी, अजाबराव धोटे, आकाश कुमार पंद्राम, संगीता सुनील, बेबी बिझाड़े, कविता पटैया, रेखा मोहनलाल मायवाड, मनोज कुमार डेहरिया, संगीता प्रवीण सूर्यवंशी, सरिता मनोज वागद्रे, दशरथ सिंह जाट के अलावा अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!