परिषद का सम्मेलन : कचरा परिवहन के लिए नगर पालिका को मिले 6 टीपर, 1 जेसीबी करेंगे क्रय, वार्ड 24 में पुराने मंगल भवन में बनेगा पशु चिकित्सालय

RAKESH SONI

परिषद का सम्मेलन : कचरा परिवहन के लिए नगर पालिका को मिले 6 टीपर, 1 जेसीबी करेंगे क्रय, वार्ड 24 में पुराने मंगल भवन में बनेगा पशु चिकित्सालय

हयूम पाइप, हाफ राउंड नाली, फेंसिंग, रंग-रोगन पुताई समेत अन्य निर्माण सामग्री की दरों को मंजूरी, आउट सोर्स श्रमिक एवं सुरक्षा गार्ड, गनमैन की दरों को भी मिली परिषद की मंजूरी।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में मंगलवार 27 जून 2023 को परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न 19 बिंदुओं पर चर्चा की गई। नगर पालिका को कचरा परिवहन के लिए 6 नए टीपर वाहन मिले हैं। इसके अलावा एक जेसीबी मशीन खरीदने पर परिषद ने सहमति प्रदान की है। पशु चिकित्सालय के लिए वार्ड 24 का पुराना मंगल भवन नगर पालिका उप संचालक पशु सेवाएं बैतूल को प्रदान करेगी।

परिषद का विशेष सम्मेलन दोपहर 1 बजे से परिषद सभाकक्ष में आयोजित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, विधायक प्रतिनिधि रजीत सिंह, पार्षदगण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम की उपस्थिति में बैठक की शुरूआत हुई। बैठक में हयूम पाइप, मुरूम, स्टोन डस्ट, आरसीसी हाफराउंड नाली, ईटे, सीमेंट, विभिन्न प्रकार के पत्थर, रंगरोगन एवं पुताई की दरों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा निपटान संचालन हेतु नगर पालिका जेसीबी क्रय करने हेतु ऑनलाइन निविदा की दरों को मंजूरी दी गई। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए क्रय किए गए 6 कचरा वाहनों कार्य पर लाने हेतु मजूरी दी गई। उप संचालक पशु सेवाएं बैतूल की मांग पर वार्ड 24 स्थित पुराने मंगल भवन का जीर्णोद्धार कर उसे पशु चिकित्सालय के लिए सौंपे जाने का निर्णय किया गया। वार्ड 11 एवं वार्ड 14 में संजीवनी क्लीनिक निर्माण की समयावधि बढ़ाए जाने पर भी निर्णय लिया गया। बैठक में पार्षदगण छाया अतुलकर, भीम बहादुर थापा, मीना ददन सिंह, किरण झरबडे, ज्योति हेमराज नागले, चंद्रा सोनेकर, संगीता धोटे, प्रवीण सोनी, भावना बंडू माकोडे, शिवकली बबलू नर्रे, हरिता शांति पाल, इशरत बी. रूपलाल बेलवंशी, मनोज ठाकुर, प्रीति सुरेश मानकर, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो. ताहिर अंसारी, जफर अंसारी, रोशनी संदीप झपाटे, महेंद्र भारती, वंदना बबलू वामनकर, अनिता बेलवंशी, अजाबराव धोटे, आकाश पंद्राम, संगीता धुर्वे, बेबी बिझाडे, कविता राजेश पटैया, रेखा मायवाड, मनोज कुमार डेहरिया, आनंद पिटिश नागले, संगीता प्रवीण सूर्यवंशी, सरिता मनोज वागद्रे, दशरथ सिंह जाट, सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, उपयंत्री रविंद्र वराठे, नितिन मीणा, विनायक बागड़े, केएल सोनारे के अलावा सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

पर्ची के माध्यम से हुआ सुरक्षा गार्ड की दरों का निर्धारण

परिषद के सम्मेलन में सुरक्षा गार्ड एवं गनमैन की सेवाएं प्राप्त करने हेतु जारी ई निविदा में सुरक्षा गार्ड के लिए दो निविदाकारो की दरें समान आने पर परिषद ने पर्ची के माध्यम से दर का निर्धारण किया। इसमें सीडीओ एंड पब्लिक हेल्पलाइन भोपाल की दरें पर्ची के आधार पर न्यूनतम मानी गई। गनमैन के लिए नीलम इंटरप्राइजेस एंड सिक्योरिटी सर्विस सारनी की दरें न्यूनतम रही। विभिन्न श्रेणी के श्रमिकों की सेवाएं प्राप्त करने हेतु जारी ई निविदा में नीलम इंटरप्राइजेस एंड सिक्योरिटी सर्विस की दरें न्यूनतम आई।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!