देसावाड़ी पंचायत में धड़ल्ले होरहा भ्रष्टाचार 100 मीटर सड़क का निर्माण कागजों पर कर डाला।

RAKESH SONI

देसावाड़ी पंचायत में धड़ल्ले होरहा भ्रष्टाचार 100 मीटर सड़क का निर्माण कागजों पर कर डाला।

शाहपुर। शाहपुर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत देशावाड़ी में हो रहा भ्रष्टाचार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देशावाड़ी में सरपंच और सचिव की मिलीभगत से 100 मीटर सीसी रोड जो केवल कागजों में निर्मित होकर रह गया है ।और आज जब ग्रामीणों ने ऑनलाइन से इस बात की जानकारी स्वयं निकाली। तो पता चला, कि कार्य तो प्रारंभ ही नहीं हुआ है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के लोगों ने बताया ,कि आज भी उस रोड को आप देखेंगे, तो वह पुराना मिट्टी नुमा रोड ही है। वहां सीमेंट रोड का तो कहीं अता पता ही नहीं है। और इस बात की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। और ग्रामीण चाह रहे हैं कि सरपंच, सचिव पर उचित कार्रवाई की जाए। और पहले जांच यह की जाए कि उन्होंने बिना कार्य किए इस रोड का पेमेंट किस तरह निकाल लिया। और ग्रामीणों ने जानकारी दी कि यह रोड खेड़ापति मंदिर से राजकुमार विश्वकर्मा के घर के सामने का रोड है जो कि ग्राम पंचायत भवन, माध्यमिक विद्यालय ओर बस्ती तथा खेत खलिहान को जोड़ता है।

बरसात के समय स्कूली बच्चों ओर किसानों को आवागमन में परेशानियां होती है।

ग्रामीणों के लंबे इंतजार के बाद यह सीसी रोड स्वीकृत हुआ था।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!