स्थानीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी को ठेका मजदूरों ने बताई अपनी समस्या

सारणी। आज पावर इंजीनियरिंग एंड एंप्लाइज एसोसिएशन के स्थानीय कार्यालय में मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई गई विकास यात्रा सारनी के आगमन पर माननीय विधायक महोदय जी का स्वागत शलश्रीफल माला से किया गया ठेका श्रमिक भाइयों ने लिखित अपनी समस्याओं का निराकरण के लिए माननीय विधायक महोदय को आवेदन दिया और शासन से मिलने वेतन एवं अन्य प्रकार की मिलने वाली शासन द्वारा सुविधा से वंचित किया जा रहा है स्थानीय ठेकेदार द्वारा मजदूरों को कम वेतन ई, एल ,बोनस, राष्ट्रीय अवकाश एवं सेफ्टी के संसाधन मेडिकल ना तो वेतन पर्ची अन्य प्रकार की मिलने वाली सुविधा को नहीं दिया जाता है एवं ना समय पर वेतन दिया जाता है ना ही ई,पी, एफ, शासन नियम अनुसार जमा किया जा रहा है यदि ठेका श्रमिक अपनी बात ठेकेदार के सामने रखते हैं या आवेदन अधिकारियों को देते हैं तो उन्हें तुरंत काम से बंद कर दिया जाता है इस अवसर पर पावर इंजीनियरिंग एंड एंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम भारतीय मजदूर संघ के जिला सह मंत्री राकेश नामदेव ,ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल महोबे, महामंत्री दीपक भुमरकर, दिनेश यादव ग्रामीण उपाध्यक्ष,मुकेश अहिरवार उपेंद्र मालवीय, रामनाथ यादव और अन्य अन्य जगह में काम करने वाले ठेका श्रमिक उपस्थित थे माननीय विधायक महोदय ने ठेका श्रमिकों की समस्या को जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है