मजदूरों का शोषण नहीं हो, वाजिब हक मिल सके इसके लिए सतत प्रयास जारी है :- विधायक

RAKESH SONI

मजदूरों का शोषण नहीं हो, वाजिब हक मिल सके इसके लिए सतत प्रयास जारी है :- विधायक

ठेका मजदूरों की समस्या को लेकर विधायक ने ठेका मजदूर डब्लू सीएल केअधिकारी और ठेकेदारों से चर्चा कर जल्द से जल्द समस्या निवारण करने के बात कही

सारनी। पाथाखेड़ा क्षेत्र की भूमिगत खदानों में काम करने वाले ठेका मजदूरों को काम के बदले पूरे दाम मिले, सीएमपीएफ का भुगतान हो सके। इसके लिए सतत प्रयास जारी है। मजदूरों के प्रतिनिधिमंडल की बात पर आज मैं ठेका मजदूरों से मिलने आया हूं। समस्या सुनने के बाद डब्लू सीएल प्रबंधन से निराकरण की बात को लेकर मुलाकात की है। जल्द ही इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। यह बात क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कही है। गौरतलब है कि 28 मार्च से डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा के ठेका मजदूर आंदोलनरत है सभी मजदूर शोषण के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं ।

ठेका श्रमिकों की मुख्य मांग प्रतिमाह वेतन पर्ची दिया जाना ,सीएमपीएफ का भुकतान , चिकित्सा सुविधा का लाभ व 1184 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी का भुक्तान संबंधित मांग ठेका श्रमिकों द्वारा की रखी गई। आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने ठेका मजदूर एवं ठेकेदारों के बीच समन्वय बनाने के लिए आपस में बैठकर समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने की बात कही इसके लिए 10 ठेका मजदूर और 10 ठेकेदारों की एक समन्वय समिति बनाई जो एक हफ्ते में इस समस्या को हल कर अंतिम रुप दिया जा सके और डब्लू सी एल अधिकारियों को निर्देशित किया है की सीएमपीएफ मे जो तकनीकी गड़बड़ी आ रही है उसे तत्काल दूर किया जाए इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री संजय सिंह ने कहा जॉय माइनिंग सर्विसेज और अरविंदो कंपनी में कार्यरत मजदूरों की भी यही समस्या थी जिसका निराकरण भारतीय मजदूर संघ द्वारा अल्प समय में कर दिया गया। भूमिगत खदान में कार्यरत मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करना हमारा कर्तव्य है उन्होंने ठेका मजदूरों से अपील की है मजदूरों को कोई भी परेशानी हो तो भारतीय मजदूर संघ कार्यालय आकर सीएमपीएफ एवं अपना नंबर सूचीबद्ध करके जमा करें जिसमे जो तकनीकी परेशानी आ रही है उसे दूर किया जा सके । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह ने ठेका मजदूरों एवं ठेकेदारों के बीच वेतनमान सहित कई समस्याओं पर जो विवाद चल रहा है उसके लिए आमला सारणी के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी के पहल को सराहनीय बताते हुए उन्होंने ठेका मजदूर एवं ठेकेदारो से अच्छी पहल की उम्मीद की है और उम्मीद है जल्द से जल्द इनकी समस्या का समाधान निकल जाएगा और जो सीएमपीएफ में जो दिक्कते आ रही है इसके लिए विधायक जी डब्लू सीएल प्रबंधन से चर्चा करके उसका निराकरण करेंगे। ठेका मजदूरों के आंदोलन स्थल पर करीब 2 घंटे तक क्षेत्रीय विधायक मौजूद रहे और समस्याएं सुनकर निराकरण के लिए प्रबंधन से मुलाकात की। प्रबंधन द्वारा मजदूरों की समस्याओं के निराकरण के लिए 2 दिनों का वक्त मांगा गया है। इस मौके पर एसडीओपी रोशन जैन, टीआई रत्नाकर हिंग्वे, भाजपा नेता रंजीत सिंह, पिटिश नागले , सुनील सरियाम ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे, किरण झरबड़े और डब्ल्यूसीएल के ठेकेदार के अलावा बड़ी संख्या में ठेका मजदूर उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!