मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड मे कनिष्ठ अभियंता संवर्ग के साथ प्रबंधन द्वारा निरंतर- भेदभाव सुनील सरियाम

RAKESH SONI

मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड मे कनिष्ठ अभियंता संवर्ग के साथ प्रबंधन द्वारा निरंतर- भेदभाव सुनील सरियाम

सारणी। कंपनी द्वारा नियुक्त कनिष्ठअभियंतायों को 13 वर्ष बाद भी नहीं दिया जा रहा सहायक अभियंता के पद पर प्रमोशन एवं जबलपुर मुख्यालय से कुल स्वीकृत पदो पर चालू प्रभार । जिसको लेकर *पावर इंजीनियर एंड एंप्लॉयज एसोसिएशन के आव्हान पर मध्यप्रदेश के समस्त ताप विद्युत गृह एवं जल विद्युत गृह में माननीय एम डी जैनको के नाम ज्ञापन सौंपा गया*। सारनी रीजन ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के मुख्य अभियंता को MD मध्य प्रदेश पावर जन रेटिंग कंपनी लिमिटेड के नाम कनिष्ठ अभियंतायों के 60:40 की गणना के अनुसार प्रमोशन एवं जबलपुर मुख्यालय से चालू प्रभार एवं *ऊर्जा विभाग द्वारा सहायक अभियंता की नवीन भर्ती प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने* हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य अभियंता द्वारा संघठन को आश्वासन दिया कि आप का पत्र माननीय प्रबंध निदेशक महोदय जबलपुर मुख्यालय को कनिष्ठ अभियंतायों के उत्थान हेतु भेज दिया जाएगा।
*ज्ञात* हो कि लगभग सभी कनिष्ठ अभियंता वर्तमान में सहायक अभियंता का वेतन मान प्राप्त कर चुके हैं ऐसे में कंपनी प्रबंधन पर कोई भी अतिरिक्त आर्थिक भार नहीं आना है साथ ही अनुभवी सहायक अभियंता मिलेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रचार सचिव सुनील सरियाम ,नरेंद्र गुर्जर ,अभिनव द्विवेदी ,जितेंद्र पवार ,राजेश टेकाम, कुलभूषण दमाडे, आशीष वर्मा कृष्णकांत लिल्हारे मिलिंद मानवेटकर, नरेंद्र सिंह सरियाम उपस्थित रहे

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!