प्रगतिशील व्यापारी संघ आमला द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग का समापन।

आमला। आमजन के स्वास्थ्य के लिए प्रगतिशील व्यापारी संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का समापन दादाजी दयालु लान में योग गुरु भूपेंद्र माथनकर एवं भीमराव देशमुख के सफल निर्देशन में संपन्न हुआ इन पांच दिवसों में योग गुरुओं द्वारा योग मुद्राओं की विभिन्न जानकारी एवं बारीकियां बताई गई एवं शिविर में उपस्थित जनसमूह को योग करके सिखाया गया इसमें प्रमुख रूप से उंगली ,हाथ ,पैर, कमर, जोड़ो ,रीड की हड्डी मस्तिष्क, गर्दन, चेहरे आदि हेतु व्यायाम बताए गए योग क्रिया जो महत्वपूर्ण है उनमें प्रमुख रूप से अनुलोम विलोम, भ्रमरी प्राणायाम ध्यान ताड़ासन तिर्यक ताड़ासन, कटिचक्रासन, कोबरापोस्ट, सूर्य नमस्कार ,शवासन और योग निद्रा कपाल भारती
आदि को बड़ी सरलता से सिखाया गया और सभी से प्रतिदिन इन व्यायाम को घर पर करने का अनुरोध किया गया दिन में 24 घंटे में से 2 घंटे अपने शरीर और स्वास्थ्य के लिए देना चाहिए जिस का एक माध्यम योग है समापन अवसर पर प्रगतिशील व्यापारी संघ के संरक्षक जयंत सोनी ,पंजाब राव देशमुख, व्यापारी किशोर गुगनानी, राजीव मदान अरविंद माथनकर संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी द्वारा योग गुरुओं का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया उद्बोधन की श्रंखला में योग शिविर में सम्मिलित गाडरे मैडम एवं दिनेश सोनी द्वारा अपने 5 दिन के अनुभव साझा किए गए, शिविर में ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच संघ की ओर से निशुल्क की गई, इन 5 दिनों में आमला नगर के विभिन्न क्षेत्रों व्यापारी आम नागरिक शिविर में उपस्थित इस योग शिविर को सफल बनाने में संघ के देवेंद्र सिंह राजपूत खेमचंद मदान सुभाष देशमुख प्रदीप दवनडे,महेंद्र मानकर राहुल सावनेर मनोज सोनी, श्याम सोनी ललित मांधाता श्रवण टिकारे प्रमुख रुप सम्मिलित रहे। आपको यह बता दें कि प्रगतिशील व्यापारी कल्याण संघ इसी तरह के जनोपयोगी सामाजिक एवं परोपकारी कार्य करता रहा है संघ द्वारा 2 वर्षों में लगाए गए पौधे अपनी हरियाली शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिखरने लगे हैं आगामी वर्षों में संघ द्वारा और अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है ,साथ ही लोगों के स्वास्थ्य के लिए जो योग शिविर कराया गया जनमानस में एवं आम जनता व्यापारियों एवं लोगों ने इन अच्छे कार्यों के प्रति संघ के प्रयासों को सराहा गया है