आइए जानते हैं किस राशि पर होने वाली है गणेश जी की कृपा जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित विजय सावरा से बालाजी पंचांग में

RAKESH SONI

आइए जानते हैं किस राशि पर होने वाली है गणेश जी की कृपा जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित विजय सावरा से बालाजी पंचांग में

🌟बालाजी पंचांग 🌟
🕉️ज्योतिष केंद्र गांधीनगर मंदसौर मध्य प्रदेश ज्योतिषाचार्य पंडित विजय सावरा शास्त्री रोला वाले पूजा पाठ के लिए संपर्क करें हर समस्या का समाधान उपाय ज्योतिष वास्तु शास्त्र के द्वारा राशि के रत्न उपलब्धि ज्योतिष वास्तु परामर्श 🕉️

बुधवार, १४ दिसम्बर २०२२
*सूर्योदय: 🌄 ०७:०१*
*सूर्यास्त: 🌅 १७:४२*
*चन्द्रोदय: 🌝 २३:०१*
*चन्द्रास्त: 🌚 ११:३५*
*अयन 🌖 दक्षिणायने*
*ऋतु: ⛈️ हेमन्त*
*शक सम्वत: 👉 १९४४ (शुभकृत)*
*विक्रम सम्वत: 👉 २०७९ (नल)*
*संवत्सर 👉 शुभकृत*
*संवत्सर (उत्तर )👉 नल*
*युगाब्द 👉 ५१२४*
*मास 👉 पौष*
*पक्ष 👉 कृष्ण*
*तिथि 👉 षष्ठी (२३:४२ से सप्तमी)*
*नक्षत्र 👉 पूर्व फाल्गुनी (२९:१५ से मघा)*
*योग 👉 विश्कुम्भ (पूर्ण रात्रि)*
*प्रथम करण 👉 गर (१०:३३ तक)*
*द्वितीय करण 👉 वणिज (२३:४२ तक)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ गोचर ग्रहा: ॥*
*🌖🌗🌖🌗*
*सूर्य 🌟 वृश्चिक*
*चंद्र 🌟 सिंह*
*मंगल 🌟 वृष (उदित, पश्चिम, वक्री)*
*बुध 🌟 धनु (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*गुरु 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*शुक्र 🌟 धनु (अस्त, पूर्व)*
*शनि 🌟 मकर (उदित, पूर्व, मार्गी)*
*राहु 🌟 मेष*
*केतु 🌟 तुला*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*
*⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*अभिजित मुहूर्त 👉 ❌❌❌*
*राहुकाल 👉 १२:२२ से १३:४२*
*यमगण्ड 👉 ०८:२१ से ०९:४१*
*दुर्मुहूर्त 👉 १२:०० से १२:४३*
*अमृत काल 👉 २६:३६ से २८:२३*
*रवियोग 👉 ०७:०५ से २९:१६*
*विजय मुहूर्त 👉 १३:५४ से १४:३५*
*गोधूलि मुहूर्त 👉 १७:१६ से १७:४३*
*सायाह्न सन्ध्या 👉 १७:१८ से १८:४१*
*निशिता मुहूर्त 👉 २३:४४ से २४:३९*
*राहुवास 👉 दक्षिण-पश्चिम*
*होमाहुति 👉 गुरु*
*दिशाशूल 👉 उत्तर*
*अग्निवास 👉 पाताल (२३:४२ से पृथ्वी)*
*भद्रावास 👉 मृत्यु (२३:४२ से)*
*चन्द्रवास 👉 पूर्व*
*शिववास 👉 भोजन में (२३:४२ से श्मशान में)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*☄चौघड़िया विचार☄*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*॥ दिन का चौघड़िया ॥*
*१ – लाभ २ – अमृत*
*३ – काल ४ – शुभ*
*५ – रोग ६ – उद्वेग*
*७ – चर ८ – लाभ*
*॥रात्रि का चौघड़िया॥*
*१ – उद्वेग २ – शुभ*
*३ – अमृत ४ – चर*
*५ – रोग ६ – काल*
*७ – लाभ ८ – उद्वेग*
*नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*शुभ यात्रा दिशा*
*🚌🚈🚗⛵🛫*
*पूर्व-उत्तर (गुड़ अथवा दूध का सेवन कर यात्रा करें)*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*तिथि विशेष*
*🗓📆🗓📆*
*〰️〰️〰️〰️*
*विवाह मुहूर्त धनु ल० प्रातः ०८:०६ से १०:४६ तक आदि।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज २९:१६ तक जन्मे शिशुओ का नाम मघा नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमश (मी, मू, मे) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (मो) नामाक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*उदय-लग्न मुहूर्त*
*वृश्चिक – २८:५८ से ०७:१८*
*धनु – ०७:१८ से ०९:२१*
*मकर – ०९:२१ से ११:०२*
*कुम्भ – ११:०२ से १२:२८*
*मीन – १२:२८ से १३:५२*
*मेष – १३:५२ से १५:२५*
*वृषभ – १५:२५ से १७:२०*
*मिथुन – १७:२० से १९:३५*
*कर्क – १९:३५ से २१:५७*
*सिंह – २१:५७ से २४:१६*
*कन्या – २४:१६ से २६:३३*
*तुला – २६:३३ से २८:५४*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*पञ्चक रहित मुहूर्त*
*शुभ मुहूर्त – ०७:०५ से ०७:१८*
*रोग पञ्चक – ०७:१८ से ०९:२१*
*शुभ मुहूर्त – ०९:२१ से ११:०२*
*मृत्यु पञ्चक – ११:०२ से १२:२८*
*अग्नि पञ्चक – १२:२८ से १३:५२*
*शुभ मुहूर्त – १३:५२ से १५:२५*
*मृत्यु पञ्चक – १५:२५ से १७:२०*
*अग्नि पञ्चक – १७:२० से १९:३५*
*शुभ मुहूर्त – १९:३५ से २१:५७*
*रज पञ्चक – २१:५७ से २३:४२*
*शुभ मुहूर्त – २३:४२ से २४:१६*
*चोर पञ्चक – २४:१६ से २६:३३*
*शुभ मुहूर्त – २६:३३ से २८:५४*
*रोग पञ्चक – २८:५४ से २९:१६*
*शुभ मुहूर्त – २९:१६ से ३१:०५*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज का सुविचार*
⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️
*अंधेरे में छाया बुढ़ापे में काया एवम् अंतिम समय में माया किसी का संग नहीं देते॥*😊✔️🙏🏻
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*आज का राशिफल*
*🐐🐂💏💮🐅👩*
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*
*आज आपका दिन पिछले दिनों की तुलना में अच्छा रहेगा लेकिन मानसिक क्लेश आज भी किसी न किसी कारण से लगा ही रहेगा। कोई भी काम बिना झंझट में पड़े सफल नही हो सकेगा। व्यवसायी वर्ग को भी जोखिम लेने के बाद ही सफलता मिल सकेगी। मध्यान तक का समय दौड़ धूप भरा रहेगा इसके बाद भी परिश्रम करना पड़ेगा लेकिन पहले की तुलना में कम और लाभ अधिक मिलेगा। पुराने कार्य पूर्ण होने अथवा उधारी की वापसी पर भी धन की आमद होगी। उधार किसी को ना दे अन्यथा वापसी में परेशानी आएगी। घर का वातावरण एवं सेहत दोनो बदलते रहेंगे।*

*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
*आपको आज का दिन सावधानी से बिताने की सलाह है दिमाग तो आज बात बात पर गर्म रहेगा ही किसी से अनजाने में कुछ ऐसा बोल देंगे जिसका बाद में पश्चाताप होगा लड़ाई होने पर प्रेम संबंध खराब होंगे वह अलग। कार्य व्यवसाय से भी ज्यादा उम्मीद न रखे धन की आमद होगी लेकिन उधारी अथवा अन्य खर्चो के लिये भी पूरी नही पड़ेगी। सहकर्मी तथा अधिकारी भी किसी न किसी कारण से नाराज रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर व्यवस्था रखने के लिये मामूली गलतियों व हानि को नजरअंदाज करना ही ठीक रहेगा। सरदर्द बदन दर्द की शिकायत रहेगी।*

*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*
*आज आपका पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा किसी भी काम मे जल्दी से हार नही मानेंगे। लेकिन कार्य व्यवसाय में अन्य के ऊपर निर्भर रहने के कारण चाहते हुए भी कुछ नही कर पाएंगे। भाग दौड़ करने पर भी कम चलाऊ धन की प्राप्ति ही हो सकेगी। भाई बंधुओ से संबंध असामान्य रहने पर भी किसी ना किसी रूप में लाभ होने की संभावना है बीच मे थोड़ा बहुत क्रोध आएगा लेकिन आज वाणी एवं व्यवहार के बल पर ही सफलता पाई जा सकती है इसलिए छोटी बातों पर व्यवहार खराब करने से बचें। सेहत सामान्य रहेगी।*

*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
*आज दिन के आरंभ में आप परिश्रम करने से बचेंगे लेकिन जितना इससे दूर भागेंगे उतने ही काम बढ़ेगे। दिन को लाभदायक बनाने के लिये मेहनत करनी ही पड़ेगी अन्य दिनों की तुलना में अतिरिक्त कार्य भी करना पड़ सकता है लेकिन जिस कार्य को एक बार आरम्भ करेंगे उसे पूरा करके ही मानेंगे। धन के कारण मन मे बेचैनी रहेगी लेकिन इसके लिये ज्यादा झंझट में नही पढ़ेंगे। आध्यात्म क्षेत्र से जुड़े जातकों अथवा साधको के सम्मान में वृद्धि होगी। पारिवारिक वातावरण भी शांत ही रहेगा। शारीरिक रूप से ठीक रहेंगे क्रोध के समय किसी से बात ना करें।*

*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
*आज के दिन आपका व्यक्तित्त्व निखरा हुआ रहेगा सार्वजनिक क्षेत्र पर आज आप जैसी छवि बनाएंगे उसका उसी अनुसार फल आने वाले समय मे किसी न किसी रूप में मिलेगा। काम-काज सामान्य रहेगा धन की आमद होगी लेकिन भौतिक सुखों की कामना हाथ मे रुकने नही देगी। बोला चाल एवं व्यवहारिकता के बल पर अपने बिगड़े काम बना लेंगे लेकिन जिद्दी स्वभाव भी रहने के कारण आपके संपर्क में आने वालों को परेशानी होगी लेकिन निजी स्वार्थ निकालने के लिये किसी बात की परवाह नही करेंगे। धर्म कर्म में व्यवहारिकता मात्र रहेगी। सेहत में कुछ कमी अनुभव करेंगे।*

*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
*आज के दिन आपको आर्थिक व्यावसायिक एवं घरेलू संबंधित विविध समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। जिस कार्य को करने का मन बनायेगे वही पहले आलस बाद में किसी कमी के चलते विलम्ब से शुरू होगा तथा आधा होने के बाद मानसिक स्थिति बदलने से छोड़ने का मन करेगा आपकी यही मानसिकता सभी कार्यो के प्रति रहेगी जिसके कारण खर्च निकालना भी भारी पड़ेगा। धन संबंधित कोई भी जोखिम बहुत आवश्यक होने पर ही लें धन नाश के प्रबल योग है। घर का वातावरण उथलपुथल रहेगा। सेहत भी नरम गरम बनी रहेगी*

*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
*आज का दिन लाभदायक रहेगा सोचा हुआ लाभ पाने के लिये प्रातः काल से ही योजना बनाकर कार्यो में लगना पड़ेगा। मध्यान तक कि परिश्रम दिन के अंतिम भाग में फल देने लगेगी धन लाभ नियत के अलावा आकस्मिक भी होगा लेकिन दिखावे के कारण खर्च अधिक बढ़ने से हाथ मे नही रुकेगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मी अथवा घर के लोगो से अहम को लेकर ठनेगी। भूमि भवन का सुख कम मिलेगा उल्टे इनपर खर्च ही करना पड़ेगा। महिलाओ को पुरुषों की तुलना में अधिक क्रोध आएगा परन्तु हाद होने पर ही प्रदर्शन करेंगी। सेहत ठीक ही रहेगी।*

*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
*आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा आज दिन भर बीच बीच मे किसी की उद्दंडता पर क्रोध भी आएगा लेकिन इससे बचने का प्रयास करें अन्यथा सार्वजनिक क्षेत्र पर सम्मान में कमी आएगी। कार्य व्यवसाय में जोखिम वाले कार्यो को करने से डरेंगे धन संबंधित कार्यो में भी निर्णय लेने में दुविधा होगी किसी वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से इससे पार पा ही लेंगे। धन की आमद निश्चित ना होकर अकस्मात ही होगी लेकिन होगी जरूर। पराक्रम में वृद्धि का प्रयोग गलत जगह ना हो इसका ध्यान रखें स्वभाव का उखड़ापन स्नेहीजन से वैर करा सकता है।*

*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*
आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा धर्म कर्म आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी। परोपकार के लिये भी तैयार रहेंगे लेकिन परिस्थिति इन सबको करने में बाधक बनेगी आज जोभी कार्य करे उसके प्रति दृढ़ रहने पर ही पूरा कर सकेंगे अन्यथा अधूरा ही रह जायेगा। दिन के आरंभ से मध्यान तक का समय इधर उधर की बातों में खराब होगा मध्यान बाद कार्य क्षेत्र से लाभ की संभावना बनेगी धन की आमद होगी भी लेकिन साथ ही साथ खर्च भी हो जाएगा हाथ कुछ नही लगेगा। माता से लाभ की संभावना है अंत समय मे टल भी सकता है। सेहत की अनदेखी आगे भारी पड़ सकती है।

*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*
*आज के दिन आप दिन भर शारीरिक कारणों से परेशान रहेंगे शरीर मे कोई ना कोई व्याधि लगी रहेगी एक को ठीक करेंगे तो दूसरी समस्या उभर आएगी सेहत ठीक भी रहे तो मानसिक तनाव निर्णय लेने मे व्यवधान डालेगा। मध्यान बाद ही कार्य करने में थोड़े बहुत सक्षम होंगे। काम धंधा सामान्य रहेगा लाभ -हानि बराबर रहने से तालमेल बना रहेगा अकस्मात खर्च आज परेशान करेंगे इसलिये सोच समझ कर ही कही धन फसाये। उधारी के व्यवहार गलती से भी ना करें अन्यथा वापसी की आशा ना रखें। शत्रु पक्ष आज निर्बल रहेगा घर मे असुविधा के कारण मन कम लगेगा।*

*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
*आज के दिन आपकी दिनचार्य में सुधार आयेगा। दिन के आरंभ में किसी कारण से व्यर्थ की उलझन रहेगी परन्तु धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी। मध्यान का समय आज विशेष रहेगा किसी बहुप्रतीक्षित कार्य को लेकर बेचैन रहेंगे लेकिन नतीजा आपके पक्ष में आने से उत्साह वृद्धि होगी। सरकारी कार्य अथवा व्यावसायिक कागजी कार्य आज करना शुभ है सफलता निश्चित मिलेगी। परिवार में वातावरण तनावग्रस्त रहेगा मतभेद के चलते बोल चाल भी प्रभावित होगीं। व्यसन से दूर रहें अन्यथा धन एवं शरीर हानि होगी।*

*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
*आज का दिन मानसिक रूप से उठा पटक वाला रहेगा। दिमाग मे आज कुछ न कुछ खुरापात लगी ही रहेगी लेकिन मन के भेद आज किसी से बताना पसंद नही करेंगे। मध्यान तक का समय सोच विचार में नष्ट होगा इसके बाद ही कोई महात्त्वपूर्ण कार्य मे व्यस्तता आएगी। कार्य क्षेत्र पर गरमा गरमी से बचे वर्ना धन अथवा अन्य लाभ हाथ आते आते निकल सकता है। घर मे स्त्री वर्ग विशेष कर माता से भावनात्मक संबंध रहेंगे छोटी मोटी कहासुनी के बाद संबंध और प्रगाढ़ होंगे। आरोग्य उत्तम रहेगा।*
🕉️ज्योतिष केंद्र गांधीनगर मंदसौर मध्य प्रदेश ज्योतिषाचार्य पंडित विजय सांवरा शास्त्री रोला वाले पूजा पाठ के लिए संपर्क करें हर समस्या का समाधान पर ज्योतिष वास्तु शास्त्र के द्वारा राशि के रत्न उपलब्ध है ज्योतिष वास्तु परामर्श 🕉️

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!