स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी की स्मृति में प्लास्टिक बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग समापन
आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ग्राउंड में पहुंचकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करके खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिये बधाई दी
सारनी। स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल जी स्मृति में प्लास्टिक बॉल नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग समापन आमला सारणी क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार प्रदेश
सह संयोजक रंजीत सिंह सभापति गणेश मस्की, पार्षद मनोज ठाकुर, पप्पू मानकर, दिलीप विश्वकर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव, सतीश हरोड़े, दिलीप झोड, बिट्टू बिनजाड़े, राजेश पटैया की गरिमामय उपस्थिति से शुभारंभ हुआ । आमला सारनी विधायक डा योगेश पंडाग्रे जी ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इतने छोटे से ग्राउंड में शानदार खेल का आयोजन करके आयोजन समिति में एक मिसाल कायम की जो इस प्रतियोगिता के नियम बनाए गए हैं बहुत ही रोचक है और शानदार ग्राउंड को सुधारने और सवारने में आयोजन समिति में जो मेहनत की है वह तारिफे काबिले है ।
प्रदेश सह संयोजक विधायक प्रतिनिधी रंजीत सिंह ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार वितरण किए और उन्होंने कोयलाचल क्षेत्र में शानदार टूर्नामेंट के लिए आयोजन समिति को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी। नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रात्रि कालीन टूर्नामेंट के सफल आयोजन आयोजन समिति की मेहनत एवं लगन का
परिणाम है छोटे शहर में ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं। आज फाइनल मैच वैलेस 7 और वंश 7 के बीच खेला गया ,जिसमें वंश इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 7 ओवर में 51रन 5 विकेट पर बनाये और 52 रन का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पिछा करते हुवे वैलेस 7 ने मुकाबला धमाकेदार अंदाज़ में 1 विकेट खो कर 5 ओवर में जीत लिया । अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को एव बेस्ट बॉलर बेस्ट फील्डर बेस्ट दर्शक को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का शानदार आतिशबाजी कर रंगारंग समापन किया ।