कलेक्टर-एसपी ने घोड़ाडोंगरी एवं सारनी में निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण किया
सारणी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद द्वारा मंगलवार को घोड़ाडोंगरी एवं सारनी में निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री बैंस एवं एसपी सुश्री प्रसाद ने घोड़ाडोंगरी में शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने सारनी के केन्द्रीय विद्यालय में मतदान दल के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इसके अलावा ग्राम मेहकार में अधिकारीद्वय ने मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Advertisements
Advertisements