कलेक्टर, एसपी ने शाहपुर विकासखंड के मोबाइल संपर्क विहीन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया
संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
शाहपुर। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने शुक्रवार को शाहपुर विकासखंड के मोबाइल नेटवर्क विहीन देशावाड़ी, कांटावाड़ी, गेड़ी ढाना एवं भयावाड़ी गांवों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन मतदान केन्द्रों से जानकारी संकलित करने के लिए रनर तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही वायरलेस सेट लगाने हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन मतदान केन्द्रों में सुचारू मतदान संपन्न कराने की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही संवेदनशील मतदान केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया जाए।