बाबा मठारदेव शिखर मंदिर पर चढ़ना त्रिशूल
एमपीपीजी सीएल अधिकारी क्रांति सर्विसेज एंड इंजीनियरिंग वर्क्स के अधिकारी व कर्मचारीयो ने शिखर मंदिर पर किया अभिषेक।
सारणी। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर एस टी पी एस, एमपीपीजीसीएल, सारनी के साइलो परिसर की ओर से बाबा मठारदेव शिखर मंदिर पर त्रिशूल चढ़ाया गया। पावर हाउस क्रमांक 4 के अधिकारी श्री एस. एन. सिंह (अधीक्षण अभियंता), श्री सुनील सेलकरे,श्री अनिल मर्सकोले, श्री माधोराव देशमुख, श्री अंकुर यादव सतपुड़ा विधुत गृह सारनी एवं श्री समीरण बेनर्जी,श्री रवि रघुवंशी, श्री एस के दाम, राकेश सोनी, सत्यराज सिँह, क्रांति सर्विसेज एंड इंजीनियरिंग वर्क्स की ओर से त्रिशूल लेकर अधिकारी तथा कर्मचारी गण बड़े ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए दमुआ बैरियर हनुमान मंदिर होते कूलिंग टावर मठारदेव कॉलोनी स्टेट बैंक कॉलोनी साई मंदिर में दर्शन कर बाबा मठारदेव तलहटी मंदिर में माथा टेककर बाबा मठारदेव की 3000 फीट शिखर मंदिर की चढ़ाई चढ़कर सभी ने बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया एवं त्रिशूल की पूजा पाठ कर मंदिर के शिखर पर त्रिशूल को स्थापित किया गया। इस अवसर पर श्री डी पी मिश्रा, श्री वाई के वराठे, श्री संजीव त्रिपाठी, दीपक गुप्ता, दीपक वर्मा, पृथ्वीपाल, अंबादास सुने,आशीष बाथरी,लखन भारके जीतेन्द्र मालवीय,विनोद बेले आदि अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए।