बाढ़ संभावित क्षेत्रों के नालों की पोकलेन से शुरू हुई सफाई, सभी 36 वार्डों के नालों का होगा चौड़ीकरण

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी ने तेज बारिश के पूर्व शहर के बाढ़ संभावित क्षेत्रों के नालों की सफाई एवं चौड़ीकरण का कार्य पोकलेन मशीन के माध्यम से शुरू कर दिया। बुधवार 28 जून 2023 को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर वरदे की उपस्थिति में इसकी शुरूआत वार्ड 30 टट्टा कॉलोनी से हुई। शुरुआत में संवेदनशील क्षेत्रों के नालों की सफाई की जाएगी। इसके बाद सभी वाड़ों के नालों को साफ व चौड़ा किया जाएगा।
मानसून की दस्तक के साथ ही शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है। इसे देखते हुए नगर पालिका ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पोकलेन मशीन के माध्यम से नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया। बुधवार 28 जून को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे एवं पार्षद रेखा मोहनलाल मायवाड़ की मौजूदगी में इसकी शुरूआत वार्ड 30 टट्टा कॉलोनी से की गई। बाढ़ संभावित क्षेत्रों में यह नाला काफी संवेदनशील है। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि शुरूआत में संवेदनशील क्षेत्रों के गालों की सफाई और चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम ने कहा कि पोकलेन मशीन, नपा की जेसीबी एव नाल स्वच्छता दलों के माध्यम से लगातार काम किया जा रहा है। सेनेटरी इस्पेक्टर केके भावसार ने बताया कि सारनी, पाथाखेड़ा एवं शोभापुर सेक्टरों में अलग-अलग टीमें कार्य कर रही है। पोकलेन आवश्यकता एवं उपलब्धता के अनुसार वार्डो में लगाई जाएगी।