जवाबी पारी में क्लॉसिक गोल्ड 85 रन ही बना
घोड़ाडोंगरी। फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब घोड़ाडोंगरी के तत्वाधान में ग्यारवे दिन का पहला मुकाबला के.जी.ऐन.और क्लासिक गोल्ड पठाखेड़ाके बीच खेला गया जिसमें के.जी.ऐन.11 ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 112 रन का टारगेट दिया वही जवाबी पारी में क्लॉसिक गोल्ड 85 रन ही बना के.जी.ऐन. ने मुक़ाबला 26रनों से जीता।
दूसरा मुकाबला जय भीम इलेवन घोड़ाडोंगरी और युवा मोर्चा इलेवन चोपना के बीच हुआ जिसमें चोपना ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवर में 109 रन बनाएं जय भीम इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए 71 रन पर सिमट गई।तीसरे मुकाबला अन्ना इलेवन घोड़ाडोंगरी और वर्मा इलेवन छुरी के बीच खेला गया जिसमें छुरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 का टारगेट दिया वही जवाबी पारी में अन्ना इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए 86 रन ही बना सकी ।मेन ऑफ़ द मैच दिलीप रहे ।समिति के संरक्षक गोविंदा अग्रवाल संरक्षक समीर पाठक संरक्षक आनंद अग्रवाल संरक्षक रूपेश साहू संरक्षक तीर्थराज माथनकर अख़लेश लजरस संरक्षक राकेश अग्रवाल रामदास उबनारे नरेंद्र चौकसे दीपक धोटे विकास सोनी राजा खान सिद्धार्थ बिहारे शशांक सोनी रोहित चौहान बडू ठाकुर अमर ज्योति शिवेंद्र यस वसीम खान दिनेश अतुलकर कपूर वर्मा सुरेश भोरसे पीरु भलावी अमरज्योति आशु चोकिकर रोहित अग्रवाल आकाश वर्मा हर्ष चौकसे नयन खेतवाश उपस्थित थे।