सायकल रैली में बच्चों ने जीती सायकल :- दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

घोड़ाडोंगरी ।साइकिल क्लब घोड़ाडोंगरी द्वारा नगर के सतपुड़ा मैदान से साइकिल रैली आयोजित की गई । रैली का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष राहुल उइके, नगर परिषद अध्यक्ष मीरावंती उइके, पार्षद नेहा दीपक उइके ने झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर परिषद उपाध्यक्ष सोनू खनूजा एवं पार्षद मौजूद थे। रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बालाजी मैरिज लान पहुंची ।
यहां पर कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम राष्ट्रगीत के साथ हुआ। शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल छात्राओं ने स्वच्छता पर आधारित गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य विवेक तिवारी,मोहित गर्ग जी बेतूल, साधना मिश्रा डीआईडी सुपर मॉम बेतुल, निहारिका भावसार लाइन क्लब बैतूल, गौरव भावसार, सृष्टि भार्गव एसडीओपी बैतूल, भारती अग्रवाल सारणी, रूपेश साहू , आशीष अग्रवाल, भरत साहू, रोशन सूर्यवंशी ,हरी खरे बैतूल,अनन्त महतो , Dr, नरेश, तरुण वैद्य ग्रीन टाईगर गिरधारी तेम्रवाल, पीयूष वर्मा, आनंद अग्रवाल ,ए के अग्रवाल ने जीवन मे आगे बढ़ने के लिए अपने प्रेरणादाई उद्भबोधन से सम्बोधित किया । कार्यक्रम में मंच संचालन सुयोग महतो, रूपवन्ती हीने, शुभ्रा तेम्रवाल, हेमन्त साहू ने किया। लकी ड्रा में बच्चो ने दो सायकल सहित अन्य पुरुस्कार जीते।सायकल रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।