सारणी। 30 अक्टूबर 2023: सरस्वती विद्या मंदिर सारणी के बच्चों ने आज मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत बच्चों ने मेहंदी, रंगोली और पेंटिंग बनाई। इसके बाद उन्होंने माथार देव कॉलोनी में रैली निकाली। रैली में बच्चों ने “मेरा वोट मेरा अधिकार” और “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” जैसे नारे लगाए।
रैली में विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर टैगोर ने बच्चों को मार्गदर्शन किया। आचार्य परिवार भी बच्चों के साथ चलकर जागरूकता अभियान में शामिल हुआ।
प्राचार्य श्री टैगोर ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे उम्मीदवारों को वोट देना चाहिए जो राष्ट्रहित में काम करें। इससे एक स्वस्थ समाज और राष्ट्रवादी विचारधारा का समाज का निर्माण होगा।
Advertisements