मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनांतर्गत संवाद कार्यक्रम में बच्चों ने सांसद एवं विधायक को बांधा रक्षा सूत्र
बैतुल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनांतर्गत कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले हितग्राही बच्चों से संवाद किया गया। जिला मुख्यालय पर इस वर्चुअल कार्यक्रम में जिले के हितग्राही बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान सांसद श्री डीडी उइके एवं विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे भी उपस्थित रहे।
वर्चुअल कार्यक्रम के पश्चात् बच्चों द्वारा सांसद श्री उइके, विधायक डॉ. पंडाग्रे, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री गौतम अधिकारी एवं बाल कल्याण समिति सदस्यों को रक्षासूत्र बांधा गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी बच्चों को उपहार एवं तिरंगा ध्वज भेंट किया गया। सांसद श्री उइके द्वारा सभी बच्चों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के संंबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य श्री हिरेन्द्र शर्मा, श्री शलभ वर्मा, श्रीमती वंदना कुंभारे, बाल संरक्षण अधिकारी श्री विनोद इवने, श्री योगेश वर्मा, श्री नितिन यादव सहित बच्चों के परिजन उपस्थित रहे।