सारणी थाने के मुखिया का बच्चों को मिला मार्गदर्शन

RAKESH SONI

सारणी थाने के मुखिया का बच्चों को मिला मार्गदर्शन

 सारणी। सरस्वती विद्या मंदिर सारणी में सारणी नगर के थाना प्रभारी श्री रत्नाकर हैगवे सर का मार्गदर्शन बच्चों को प्राप्त हुआ उन्होंने अपने उद्बोधन में नशा बुरी चीज है गलत जो आदत वा अपराध को जन्म देता है गलत व्यक्तियों को जन्म देता है जिससे हमारा तन मन धन सब खराब एवं बर्बाद होता है हमें हमारे परिवार हमारे मित्र जन और हमारे रिश्तेदारों को नशे से मुक्ति के लिए कहना चाहिए एवं महिलाओं का सम्मान हमें महिलाओं का सम्मान करना चाहिए महिलाओं की सुरक्षा समाज की जिम्मेदारी है अतः हमारी बहनों के सम्मान के साथ साथ हमें दूसरों की बहनों का भी सम्मान करना चाहिए और जहां महिलाओं पर अत्याचार दिखे उसकी आवाज उठा कर पुलिस को सूचना करनी चाहिए

हेलमेट से जान की सुरक्षा

माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है वह अपनी स्वयं की सुरक्षा एवं सामने वाले की सुरक्षा का उत्तरदायित्व है हमारा परिवार सुरक्षित रहता है एवं हम सुरक्षित है तो परिवार सुरक्षित रहता है इसलिए हेलमेट की चर्चा बच्चों के सामने रखी बच्चों को अच्छे संस्कार शिक्षा ग्रहण करने की बात कही गुरु का आदेश मानने की चर्चा कहीं आचार्य ही हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं इसलिए उन्होंने आचार्य आज्ञा पालन पर विशेष बल देते हुए कहा अतिथिपरिचय विद्यालय के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर शर्मा टैगोर ने अतिथियों का परिचय कराया एवं अतिथियों का स्वागत विद्यालय के तरुण भारती के अध्यक्ष अभय तोमर एवं उपाध्यक्ष भैया यश टैगोर ने किया कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्रीमती अनीता कौसे दीदी ने किया

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!