सारनी पावर प्लांट का भूमिपूजन करेगें मुख्यमंत्री विधायक नपा अध्यक्ष एवं अधिकारियों ने हेलीपैड एवं सभा स्थल का किया निरीक्षण

RAKESH SONI

सारनी पावर प्लांट का भूमिपूजन करेगें मुख्यमंत्री

विधायक नपा अध्यक्ष एवं अधिकारियों ने हेलीपैड एवं सभा स्थल का किया निरीक्षण

सारनी । विगत लम्बे समय से विद्युत नगरी सारनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी मे मुख्यमंत्री की घोषणा के पश्चात विद्युत इकाई का भूमिपूजन किए जाने का इंतजार नगरवासियों को था, जिसके लिए विधायक योगेश पंडाग्रे विगत वर्षो से प्रयासरत थे इसी परिपेक्ष्य मे अब नगरवासियों को 660 मेगावॉट ईकाई की सौगात देने और भूमिपूजन करने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा आगामी 24 अगस्त को सारनी मे लगभग तय होते ही प्रशासनिक स्तर पर सम्भावित दौरे बाबत पत्राचार होते ही बुधवार को सारनी मे जहां प्रशासनिक स्तर पर हलचल मची रही तो दूसरी ओर विधायक योगेश पंडाग्रे व नगरपालिका अध्यक्ष किशोर बरदे पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक विधायक प्रतिनिधी रंजीत सिंह ,भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्रा ,अनुविभागीय अधिकारी अभिजीतसिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तहसीलदार महिमा मिश्रा पीडब्ल्यूडी के एस डी ओ नायब तहसीलदार सन्तोष पठारिया ,एवं भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता व संघठन दौरा कार्यक्रम के तहत वृहद आमसभा के मद्देनजर स्थल निरीक्षण करने पाथाखेड़ा सारनी बगड़ोना समेत अन्य मैदानों का जायजा लेते दिखाई दिए, जिला प्रशासन द्वारा अभी यह नही बताया गया है की मुख्यमंत्री की आमसभा सारनी या पाथाखेड़ा, या बगडोना हवाई पटटी मे कोई एक जगह चिन्हित किया जायेगा वैसे शासन प्रशासन पाथाखेड़ा विजय क्रीड़ांगन मैं विशाल आम सभा के लिये सहमत है फिर भी विधायक योगेश पंडाग्रे ने बताया की एक दो दिन मे जिला प्रशासन के साथ संघठन की बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री की आमसभा स्थल पर व्यापक चर्चा उपरांत अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा। डॉ योगेश पंडाग्रे आमला सारणी विधायक ने कहा कि संपूर्ण जिले के लिए बहुत सी सौगात लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी हमारे बीच उपस्थित हो रहे हैं जिसमें सबसे बड़ी सौगात सारणी पावर प्लांट की स्थापना का है।सारणी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे ने भी बाबा मठारदेव की नगरी नगर पालिका सारनी क्षेत्र में मुख्यमंत्री जी के आगमन पर हार्दिक खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सारणी नगर पालिका क्षेत्र के लिए यह बहुत ही सौभाग्य का विषय है कि हमारे प्रदेश के मुखिया हम सभी के बीच उपस्थित होकर पूरी सारणी नगर की जनता को सौगात देगे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!