मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना :- बडोरा की त्रिवेणी शुरू करेंगी अपना टेलरिंग कार्य
बैतुल। सेवा पखवाड़ा (21 सितंबर से 02 अक्टूबर तक) अंतर्गत 29 सितंबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत बडोरा ग्राम की श्रीमती त्रिवेणी मालवीय को 10 हजार रुपए की ऋण राशि का चेक मिला। त्रिवेणी बताती हैं कि इस राशि से वे गांव में अपना टेलरिंग कार्य शुरू करेंगी। मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत मिली इस सहायता के लिए त्रिवेणी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करती हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री हंसलाल धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य श्री जगन उइके द्वारा श्रीमती त्रिवेणी मालवीय को सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया।