विकास यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के हस्ते, लोक कल्याण रूपी महायज्ञ चल रहा : डॉ योगेश पंडाग्रे

RAKESH SONI

विकास यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के हस्ते, लोक कल्याण रूपी महायज्ञ चल रहा : डॉ योगेश पंडाग्रे

ग्राम जम्बाड़ा में एक करोड़, तो देवगांव में 70 लाख लागत की नल जल योजना समेत छटवे दिन ग्रामों को मिली सवा दो करोड़ लागत के निर्माण कार्यों की सौगात

 आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में छटे दिन जम्बाड़ाखुर्द से सेमरियाखुर्द, जम्बाड़ीखुर्द, माहोली, रानीडोंगरी, देवगांव, काजली, खानापुर एवं कनौजिया पहुंची विकास यात्रा

आमला। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा निकाली जानी वाली विकास यात्रा के छटवे दिन यात्रा का शुभारंभ ग्राम देवगांव में विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के साथ हुआ। यात्रा के अगले पड़ाव में ग्राम जम्बाड़ा में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे के द्वारा ग्रामीणजनों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन अंर्तगत 1.04 करोड़ लागत वाली विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी नल जल योजना का विधिवत भूमि पूजन किया। अपने संबोधन में विधायक डॉ. पंडाग्रे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करने वाली इस भागीरथी योजना के अंतर्गत ग्राम जम्बाड़ा में 8 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के माध्यम से 586 परिवारों को सुलभ नीर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कानढाना से माहोली होते हुए जम्बाड़ा तक सडक़, डोडावानी से हर्रा भाटा होते हुए जम्बाड़ा तक सडक़ें स्वीकृत कर दी गई हैं जो इसी वर्ष पूर्ण हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि जम्बाड़ा समेत संपूर्ण क्षेत्र विकास की दृष्टि से कहीं भी पीछे नहीं रहेगा, इसके लिए मैं कृत संकल्पित हूं।

विधायक डॉ. पंडाग्रे ने कहा कि विकास यात्रा के रूप में मुख्यमंत्री श्री चौहान के हस्ते लोककल्याण का महायज्ञ चल रहा है जिसमे हम सभी सहभागी हैं।

विकास यात्रा के दौरान हुआ करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण

छटवे दिन विकास यात्रा के दौरान जम्बाड़ा में जलजीवन मिशन अंतर्गत 1.04 करोड़ लागत की नल जल योजना, 4.55 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक लिच पिट तथा 3 लाख की लागत से निर्मित सांस्कृतिक मंच, जम्बाड़ाखुर्द में 14.75 लाख लागत से रपटा एवं मोक्षधाम शेड, ग्राम रानीडोंगरी में 14 लाख लगत से पोखर निर्माण लोकार्पण एवं 14 लाख लागत से परकोलेशन टैंक निर्माण, देवगांव में जलजीवन मिशन अंतर्गत 70.44 लाख लागत की नल जल योजना एवं 2 लाख लगत के आंगनवाड़ी जीर्णोधार, ग्राम कनौजिया में 14.74 लाख लागत से सुदूर सडक़ का भूमिपूजन किया गया।

विकास यात्रा में दिया वर्षागत जल संरक्षण एवं भूमिगत जल संवर्धन का संदेश

विकास यात्रा के दौरान विधायक डॉ. पंडाग्रे ने अपने कार्यकाल के आरंभ में संपूर्ण जिले में जल संरक्षण को लेकर चलाई गई मुहिम के अंतर्गत चार वर्ष पूर्व ग्राम काजली स्थित सूखे तालाब में भूमिगत जल संवर्धन एवं वर्षागत जल संग्रह के उद्देश्य से तालाब को जल स्रोत से जोडऩे के लिए निर्मित अस्थाई नहर एवं तालाब का निरीक्षण किया। चार वर्ष पूर्व किए गए प्रयासों से वर्तमान समय में तालाब में भरपूर जल संग्रह पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ग्रामीणों, अधिकारियों के द्वारा किए गए प्रयासों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि विकास योजना के अतिरिक्त सामुदायिक प्रयासों से भी ग्राम, समाज के साथ-साथ प्रकृति एवं पर्यावरण का उत्थान भी संभव है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करना चाहिए एवं दूसरो को भी प्रेरित करना चाहिए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!